breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

राकेश अस्थाना बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर,CBI के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर रह चुके है

राकेश अस्थाना को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का काफी नजदीकी माना जाता है...

Rakesh-Asthana-appointed-as-Delhi-Police-Commissioner

नई दिल्ली:रिटायरमेंट से महज तीन दिन पहले ही सीबीआई के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की दिल्ली पुलिस कमिश्नर(Delhi-Police-Commissioner)के रुप में नियुक्त हो गई है।

जी हां,राकेश अस्थाना अब दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर बन(Rakesh-Asthana-appointed-as-Delhi-Police-Commissioner)गए है।

राकेश अस्थाना(Rakesh-Asthana)का नाम विवादों के चलते वर्ष 2018 में सीबीआई(CBI) से हटा दिया गया था।

दरअअसल सीबीआई में स्पेशल डायरेक्टर रहने के दौरान तत्कालीन सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा(CBI chief Alok Verma) के साथ अस्थाना का विवाद काफी चर्चा में रहा था ।

साल 2017 में आलोक वर्मा ने अस्थाना की बतौर स्पेशल डायरेक्टर नियुक्ति का विरोध किया था।

ऐसा पहली बार हुआ था कि जब देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी में दो प्रुमख आपस में भिड़ गए थे।

यह विवाद सीबीआई वर्सेज सीबीआई(CBI Vs CBI) के नाम से खासी सुर्खियों में रहा था।

सीबीआई से हटाएं जाने के बाद राकेश अस्थाना को बीएसएफ प्रमुख बनाया गया था।

1984 बैच के IPS अधिकारी राकेश अस्थाना अभी BSF के DG के साथ ही और NCB चीफ हैं।

राकेश अस्थाना को पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का काफी नजदीकी माना जाता है।

दिल्ली पुलिस में बाहर के कैडर के आईपीएस(IPS) को पुलिस कमिश्नर बनाने से हलचल मची है।

एसएस जोग और अजयराज शर्मा के बाद अस्थाना तीसरे पुलिस कमिश्नर हैं जो बाहर के कैडर से हैं।

हालांकि बालाजी श्रीवास्तव को कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिए 1 महीना भी नहीं हुआ था।

गौरतलब है कि सूरत कमिश्नर रहते हुए राकेश अस्थाना ने आसाराम मामले की भी जांच की थी।
राकेश अस्थाना की निगरानी में ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स कनेक्शन(Sushant Singh Rajput drugs case) मामले की जांच भी शुरू हुई थी।
Rakesh-Asthana-appointed-as-Delhi-Police-Commissioner

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button