breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

Supreme Court से दिल्ली सरकार को बड़ा झटका,ट्रांसफर-पोस्टिंग के अध्यादेश पर रोक लगाने की याचिका खारिज

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिगं से जुड़े अध्यादेश पर रोक लगाने की मांग की थी,जिसे तीन जजों की पीठ ने खारिज कर दिया(Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance--related-officers-transfer- posting)है। अब इस पर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी।

Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance

नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court)नेआज दिल्ली सरकार(Delhi Govt)को बड़ा झटका लगा है।

दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामलों के अध्यादेश(Ordinance)पर रोक लगाने की दिल्ली सरकार की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया(Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance)है।

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के दिल्ली में अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिगं से जुड़े अध्यादेश पर रोक लगाने की मांग की थी,जिसे तीन जजों की पीठ ने खारिज कर दिया(Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance–related-officers-transfer- posting)है।

अब इस पर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी।

अध्यादेश पर तीन जजों की पीठ ने कानून के दो सवाल भी तैयार किए. अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत कानून बनाने की संसद की शक्ति की रूपरेखा क्या है?

और क्या संसद अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करके दिल्ली के लिए शासन के संवैधानिक सिद्धांतों को निरस्त कर सकती(Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance) है? 

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और मनोज मिश्रा की बेंच ने गुरुवार को कहा था कि दिल्ली सरकार की अध्यादेश को चुनौती देने वाली याचिका पर पांच जजों की संविधान पीठ सुनवाई करेगी।  

पीठ ने कहा है कि याचिका के निपटारे के लिए इस न्यायालय को संविधान की व्याख्या के संबंध में कानून के एक महत्वपूर्ण प्रश्न का उत्तर देना आवश्यक है।

दिल्ली के प्रशासन पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच लंबी कानूनी लड़ाई पर फैसला जरूरी है। 

पीठ ने कहा कि, हम रजिस्ट्री को निर्देश देते हैं कि ऊपर बताए गए सवालों के जवाब देने और याचिका के निपटारे के लिए संविधान पीठ के गठन के लिए प्रशासनिक पक्ष की ओर से इस याचिका के कागजात भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष रखे जाएं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ इस बात की जांच करेगी कि क्या संसद सेवाओं पर नियंत्रण छीनने के लिए कानून बनाकर दिल्ली सरकार के लिए ‘शासन के संवैधानिक सिद्धांतों को निरस्त’ कर सकती(Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance) है।

केंद्र ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी से संबंधित संविधान के एक विशेष प्रावधान, अनुच्छेद 239-एए के तहत अपनी शक्तियों का प्रयोग करके दिल्ली सेवा मामले पर एक अध्यादेश जारी किया।

शीर्ष अदालत, जिसने गुरुवार को केंद्र के अध्यादेश को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका को संविधान पीठ के पास भेज दिया था, ने अपना आदेश अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया जिसमें बड़ी पीठ द्वारा निपटाए जाने वाले कानूनी प्रश्न शामिल थे।

Delhi में ऑटो-टैक्सी का किराया बढ़ा,अब 30 रुपये से डाउन ऑटो का मीटर,Non AC टैक्सी के लिए 40 रुपये

‘हम तदनुसार निम्नलिखित प्रश्नों को संविधान पीठ को भेजते हैं: (i) अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत कानून बनाने की संसद की शक्ति की रूपरेखा क्या है; और (ii) क्या संसद अनुच्छेद 239-एए(7) के तहत अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीटीडी) के लिए शासन के संवैधानिक सिद्धांतों को निरस्त कर सकती है,’ मुख्य न्यायाधीश डी वाई की पीठ द्वारा पारित आदेश में कहा गया है चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा।

भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा लिखे गए 10 पेज के आदेश में कहा गया है कि दो प्रारंभिक मुद्दे थे जो एक बड़ी पीठ द्वारा विचार के लिए उठाए गए थे।

‘पहला (अध्यादेश की) धारा 3ए के आयात पर है। धारा 3ए एनसीटीडी की विधायी क्षमता से सूची II (राज्य सूची) की प्रविष्टि 41 (सेवाएं) को हटा देती है।

Delhi के LG विनय कुमार सक्सेना ने नोटबंदी में किया 1400 करोड़ का घोटाला,निष्पक्ष जांच हो:AAP का आरोप

आदेश में कहा गया है, ‘एनसीटीडी की विधायी शक्ति से प्रविष्टि 41 को बाहर करने पर, एनसीटीडी की सरकार के पास सेवाओं पर कार्यकारी शक्ति नहीं रह जाती है क्योंकि कार्यकारी शक्ति विधायी शक्ति के साथ समाप्त हो जाती (Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance)है।’

इसलिए, मुद्दा यह है कि क्या कोई कानून सेवाओं पर दिल्ली सरकार की कार्यकारी शक्ति को पूरी तरह से हटा सकता है, इसमें कहा गया है कि प्रविष्टि 41 के तहत सेवाओं का पहलू भी ‘अध्यादेश की धारा 3 ए की वैधता के साथ जुड़ा हुआ’ था।

दिल्ली सरकार की याचिका को संविधान पीठ के पास भेजते समय, उसने शहर की सरकार की इस जोरदार दलील को खारिज कर दिया था कि मामले को संवैधानिक पीठ के पास भेजने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसके लंबित रहने के दौरान यह ‘पूरी व्यवस्था को पंगु बना देगा’।

गुरुवार को पीठ ने अध्यादेश के संबंध में सवाल उठाया और कहा कि इसने दिल्ली सरकार के नियंत्रण से सेवाओं का नियंत्रण छीन लिया है।

इसमें कहा गया है कि संविधान पुलिस, कानून और व्यवस्था और भूमि से संबंधित सूची II (राज्य सूची) की तीन प्रविष्टियों को दिल्ली सरकार के नियंत्रण से बाहर करता है।

Delhi: नई आबकारी नीति में सिसोदिया की भूमिका पर LG ने CBI जांच के दिए आदेश,CM केजरीवाल का आरोप-सिसोदिया को फंसाने की कोशिश

‘आपने (केंद्र) जो प्रभावी ढंग से किया है वह यह है कि संविधान कहता है कि तीन प्रविष्टियों को छोड़कर, दिल्ली विधान सभा के पास शक्ति है। लेकिन, अध्यादेश प्रविष्टि 41 (सेवाओं) (सूची II की) को भी शक्ति से छीन लेता है। पीठ ने कहा, ”यह अध्यादेश की धारा 3ए का प्रभाव है।”

पीठ ने हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी अध्यादेश पर अंतरिम रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिका पर केंद्र और दिल्ली के उपराज्यपाल को नोटिस जारी किया था।

अनुच्छेद 239AA संविधान में दिल्ली के संबंध में विशेष प्रावधानों से संबंधित है और इसके उप-अनुच्छेद 7 में कहा गया है, ‘संसद, कानून द्वारा, पूर्वगामी खंडों में निहित प्रावधानों को प्रभावी बनाने या पूरक करने और सभी प्रासंगिक या परिणामी मामलों के लिए प्रावधान कर सकती है।’

इसमें यह भी कहा गया है कि अनुच्छेद के तहत बनाए गए ऐसे किसी भी कानून को ‘अनुच्छेद 368 के प्रयोजनों के लिए इस संविधान का संशोधन नहीं माना जाएगा, भले ही इसमें कोई प्रावधान शामिल हो जो इस संविधान में संशोधन करता हो या संशोधन का प्रभाव रखता हो।’

केंद्र ने 19 मई को दिल्ली में ग्रुप-ए अधिकारियों के स्थानांतरण और पोस्टिंग के लिए एक प्राधिकरण बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश, 2023 लागू किया था।

 

Supreme Court ने पेगासस जासूसी मामलें में जांच की मांग को माना, केंद्र सरकार को झटका

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

Supreme-court-dismisses-Delhi-Govt-plea-to-stay-on-Ordinance

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button