
Supreme-Court-Grants-AAP-RajyaSabha-MP-Sanjay-Singh-Bail-In-Delhi-Liquor-Scam
नई दिल्ली: दिल्ली की राजनीति में नया सियासी उफान, संजय सिंह की रिहाई से बीजेपी के होसलें पस्त होते दिख रहे है l
उल्लेखनीय है कि शराब नीति घोटाले केस में पिछले 6 महीने में जेल में बंद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को बेल मिल गई है।
सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने उन्हें जमानत दे दी है। आप नेता संजय सिंह की जमानत पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने खुशी जाहिर की।
हालांकि उन्होंने इस बेल का जश्न मनाने से इनकार कर दिया है।
Supreme-Court-Grants-AAP-RajyaSabha-MP-Sanjay-Singh-Bail-In-Delhi-Liquor-Scam