
Supreme Court order on vvpat-evm verification
नई दिल्ली, 8 अप्रैल(समयधारा) : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, अब हर विधानसभा में 5 बूथों पर VVPAT-EVM का मिलान करने का निर्देश दिया l
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग को ईवीएम(EVM) और वीवीपैट(VVPAT) के मिलान का दायरा बढ़ाने के लिए कहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वालीं
सभी विधानसभाओं के 5 बूथों पर ईवीएम(EVM) और वीवीपैट(VVPAT) का मिलान किया जाए।
गौरतलब है कि इससे पहले हर विधानसभा के 1 पोलिंग बूथ पर ही पर्चियों का मिलान होता था।
इस व्यवस्था के खिलाफ 21 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
विपक्षी दलों ने मौजूदा लोकसभा चुनाव में नतीजे से पहले 50% ईवीएम और वीवीपैट का मिलान करने की मांग की थी।
चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच विपक्षी पार्टियों की 50% पर्चियों के मिलान की मांग पर सहमत नहीं हुई।
बेंच ने कहा, इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों की जरूरत पड़ेगी, बुनियादी ढांचे को देखते हुए ये मुमकिन नहीं लगता।
इससे पहले सुनवाई के दौरान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि
वीवीपैट(VVPAT) स्लिप गिनने का मौजूदा तरीका सबसे उपयुक्त मौजूदा प्रणाली के मुताबिक,
विधानसभा चुनाव में एक पोलिंग बूथ पर ईवीएम और वीवीपैट पर्चियों का मिलान होता है।
Supreme Court order on vvpat-evm verification