Uddhav-Thackeray-gets-permission-for-Dussehra-rally-at-Shivaji-Park-by-Bombay-HC
महाराष्ट्र में असली शिवसेना (Shivsena vs Shivsena) कौन? इस मामले में फिलहाल सुप्रीम कोर्ट(Supreme court) में सुनवाई चल रही है l
लेकिन दशहरा रैली (Dussehra Rally) के मामले में अपने पिता बाला साहेब ठाकरे(Bal Thackeray) की विरासत को बरकरार रखने में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को बड़ी सफलता मिल गयी l
दरअसल शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay High Court) ने उद्धव ठाकरे गुट को मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की इजाजत दे दी l जिसके कारण एकनाथ शिंदे ग्रुप को बड़ा झटका लगा l
जो खुद को असल शिवसेना बताकर मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने का दावा कर रहा था l
शिवसेना के बागी विधायको और सांसदों के द्वारा एक के बाद एक झटका खा रहे उद्धव ठाकरे के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का यह फैसला किसी संजीवनी से कम नहीं है l
अमित शाह-उद्धव ठाकरे ने पीठ में छुरा घोंपा, असली शिवसेना शिंदे की
कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार 2 से 6 अक्टूबर तक शिवाजी पार्क में रैली करने के लिए उद्धव ठाकरे गुट को अनुमति देl
कोर्ट के इस फैसले को शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के लिए बड़ा झटका माना जा रहा हैl
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान एकनाथ शिंदे द्वारा शिवाजी पार्क में दशहरा रैली करने की याचिका को खारिज कर दिया हैl
हाईकोर्ट का फैसला आने से पहले बीएमसी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के 2004 के एक आदेश का हवाला दिया था,
जिसमें लिखा है कि न्यायालयों को कानून और व्यवस्था के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए और इसे प्रशासन द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिएl
Uddhav-Thackeray-gets-permission-for-Dussehra-rally-at-Shivaji-Park-by-Bombay-HC
फैसला सुनाते समय,अदालत ने कहा कि बीएमसी ने उसी दिन पुलिस रिपोर्ट मांगी जिस दिन ठाकरे गुट ने उच्च न्यायालय का रुख किया थाl
अदालत ने यह भी कहा कि शिवाजी पार्क में दोनों गुट को दशहरा रैली आयोजित करने की अनुमति नहीं देने का बीएमसी का फैसला कहीं से भी उचित नहीं हैl
शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान शिवसेना(ठाकरे गुट) की तरफ से बॉम्बे हाईकोर्ट में एडवोकेट एसपी चिनॉय ने कहा,
“शिवसेना 1966 से शिवाजी पार्क मे दशहरा रैली का आयोजन करता आया हैl सिर्फ कोरोना काल मे दशहरा मेला का आयोजन नहीं किया गया थाl
अब कोविड के बाद सारे फेस्टिवल मनाए जा रहे हैl ऐसे मे इस साल 2022 में शिवसेना की ओर दशहरा मेला आयोजित करने के लिए इजाजत दी जाएl
वहीं, बहस के दौरान शिंदे गुट ने कहा कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के मुख्य नेता हैंl ठाकरे गुट का दावा भ्रामक व गलत तथ्यों पर आधारित हैl
Uddhav-Thackeray-gets-permission-for-Dussehra-rally-at-Shivaji-Park-by-Bombay-HC
वहीं, ठाकरे गुट ने परंपरागत रैली शिवाजी पार्क में ही करने की इजाजत देने की मांग की हैl
शिंदे गुट के वकील मिलिंद साल्वे ने कहा, ” शिवाजीपार्क एक खेलने का मैदान है और साइलेंट जोन मे आता हैl
साल 2016 का GR है, जिसमे कहा गया है की दशहरा मेला के लिए शिवाजी पार्क में इजाजत है,
ShivSena Vs ShivSena:उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दिखाया बाहर का रास्ता,शिवसेना नेता के पद से हटाया
लेकिन उसी GR मे यह भी कहा गया है कि अगर कोई लॉ एंड ऑडर की समस्या होगी तो वहां कोई भी आयोजन नहीं किया जा सकता हैl