UP:पुलिस हिरासत में सफाईकर्मी की मौत,मिलने जा रही प्रियंका गांधी को हिरासत में लें, छोड़ा गया
प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी पर ट्वीट करके हमला बोला। उन्होंने कहा कि 'अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई।उनका परिवार न्याय मांग रहा है।मैं परिवार से मिलने जा रही हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है?क्यों मुझे रोका जा रहा है।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained
नई दिल्ली:यूपी पुलिस(UP Police)की बर्बरता की कहानियां बढ़ती ही जा रही है।जहां बीते दिनों एक प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पूछताछ में ही मार-मारकर हत्या(Manish Gupta Murder)करने का आरोप पुलिस पर लगा,तो वहीं अब वाल्मीकि समाज के एक सफाईकर्मी की मौत का मामला(Arun-Valmiki-death)भी तूल पकड़ रहा है।
दरअसल,आगरा में एक सफाईकर्मी अरुण वाल्मीकि की कथित पुलिस हिरासत में मौत हो गई(UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody)है।उसपर 15 लाख रुपये चोरी करने का आरोप था।
परिजनों ने पुलिस पर हिरासत में हत्या करने का आरोप लगया है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मृत व्यक्ति के परिजनों से मिलने बुधवार को जब आगरा जा रही थी तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले(Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained) लिया।
इस पर प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi)ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM YogiAdityanath)और पीएम मोदी(PM Modi) पर ट्वीट करके हमला बोला।
उन्होंने कहा कि ‘अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई।उनका परिवार न्याय मांग रहा है।मैं परिवार से मिलने जा रही हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है?क्यों मुझे रोका जा रहा है।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained
‘आज भगवान वाल्मीकि जयंती है,पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की,लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे है।’
हालांकि बाद में प्रियंका गांधी को आगरा जाने की इजाजत मिल गई है।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained
अरुण वाल्मीकि की मृत्यु पुलिस हिरासत में हुई। उनका परिवार न्याय मांग रहा है। मैं परिवार से मिलने जाना चाहती हूं। उप्र सरकार को डर किस बात का है? क्यों मुझे रोका जा रहा है।
आज भगवान वाल्मीकि जयंती है, पीएम ने महात्मा बुद्ध पर बड़ी बातें की, लेकिन उनके संदेशों पर हमला कर रहे हैं।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
दरअसल, पुलिस हिरासत में एक सफाईकर्मी की मौत के मामले में प्रियंका, मारे गए शख्स के परिजनों से मुलाकात करने आगरा जा रही थीं।
यूपी पुलिस ने उन्हें हिरासत लेते वक्त कहा था कि कांग्रेस नेता के पास जरूरी इजाजत नहीं है।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained
आगरा(Agara) की इस घटना को लेकर प्रियंका ने एक ट्वीट करते हुए यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा था।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था , ‘किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है? आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है।
भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है.उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले।’
किसी को पुलिस कस्टडी में पीट-पीटकर मार देना कहां का न्याय है?
आगरा पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत की घटना निंदनीय है। भगवान वाल्मीकि जयंती के दिन उप्र सरकार ने उनके संदेशों के खिलाफ काम किया है
उच्चस्तरीय जांच व पुलिस वालों पर कार्रवाई हो व पीड़ित परिवार को मुआवजा मिले
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2021
अरुण वाल्मीकि की मौत पर यूपी पुलिस का बयान
इससे पहले, यूपी पुलिस ने आज सुबह कहा था कि पूछताछ के दौरान अरुण वाल्मीकि का स्वास्थ्य बिगड़ गया और उनकी मौत हो गई।
SSP आगरा मुनीराज ने कहा कि जब अरुण के घर पर जब मंगलवार रात छापेमारी की गई तभी वह बीमार था. उसे अस्पताल ले जाया गया ,लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained
अरुण पर शनिवार रात को पुलिस स्टेशन के एविडेंस लॉकर के तौर पर काम आने वाली इमारत से रुपयों की चोरी का आरोप है, वह वहां क्लीनर के तौर पर काम रहा था।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी हिंसा(Lakhimpur Kheri) में मारे गए पीड़ितों के परिवार से मिलने जा रही थीं तो भी उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया गया(Priyanka Gandhi arrested) था।
उस समय प्रियंका ने कहा था कि उन्हें बिना किसी आधार के हिरासत में रखा गया है।
प्रियंका ने कहा था कि जस समय मुझे अरेस्ट किया गया मैं सीतापुर जिले में यात्रा कर रही थी जो कि लखीमपुर खीरी जिले की सीमा से करीब 20 किलोमीटर दूर है।
मेरी जानकारी में सीतापुर में धारा 144 लागू नहीं थी।
खैर, हिरासत में रखे जाने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)और प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) को लखीमपुर खीरी जाकर पीड़ित परिवार से मिलने की इजाजत दे दी गई थी।
UP-Arun-Valmiki-death-in-Agra-police-custody-Priyanka-Gandhi-allowed-to meet-after-being-detained