breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

उत्तर प्रदेश चुनाव : कांग्रेस को एक और झटका, सिंघिया के बाद जितिन प्रसाद भी बीजेपी में

जितिन प्रसाद कांग्रेस के G-23 नेताओं में से है जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था, उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.

uttar pradesh election congress big leader jitin prasada to join bjp today

उत्तर प्रदेश (समयधारा) : अगले साल देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में विधानसभा चुनाव है l

जिसकी तैयारी विभिन्न पार्टियों ने अभी से शुरू कर दी है l इसी के चलते बीजेपी ने एक बार फिर विपक्ष में सेंधमारी करते हुए,

कांग्रेस के एक बड़े नेता जितिन प्रसाद को अपने पाले में कर लिया l

यहाँ यह बताना भी जरुरी है की जितिन प्रसाद कांग्रेस के G-23 नेताओं में से है जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था l 

कांग्रेस के जितिन प्रसाद राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे l

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद का जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है l

इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा कि वो मेरे छोटे भाई की तरह है और वह उसका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत करते हैं l

uttar pradesh election congress big leader jitin prasada to join bjp today

यूपी के पूर्वांचल में बड़े ब्राह्मण नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली l

ज्योतिरादित्य की तरह जितिन प्रसाद के पिता भी बड़े कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री रहे थे l

जितिन प्रसाद औऱ ज्योतिरादित्य भी मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं l

बीजेपी में शामिल होने से पूर्व जितिन की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ मुलाकात हुई थी l 47 वर्षीय जितिन प्रसाद,

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के बाद बीजेपी में जाने वाले राहुल गांधी के दूसरे सबसे करीबी नेता हैं l

ज्‍योतिरादित्‍य ने पिछले साल बीजेपी ज्‍वॉइन की थी l जितिन प्रसाद को पार्टी में शामिल करकेl   ब्राह्मण वर्ग तक अपनी पहुंच को और बढ़ाने का दांव चतुराई से चला है l

uttar pradesh election congress big leader jitin prasada to join bjp today

इससे पहले पार्टी, पीएम नरेंद्र मोदी के करीबी नौकरशाह रहे एके शर्मा को भी शामिल कर चुकी है l

कांग्रेस से 20 साल से जुड़े रहे जितिन की नाराजगी किसी से छुपी नहीं थी l 

वे उस  “G-23”  या कांग्रेस के उन 23 नेताओं के समूह का हिस्‍सा थे, जिन्‍होंने पार्टी में व्‍यापक सुधार की जरूरत बताते हुए सोनिया गांधी को पत्र लिखा था l 

इस पत्र में उन्‍होंने पार्टी में पूर्णकालिक नेतृत्‍व की आवाज बुलंद की थी l

वैसे, इस लेटर के बाद भी जितिन उन नेताओं में थे जिन्‍हें ‘असंतोष’ जताने के बावजूद पार्टी में कोई भूमिका दी गई थीl 

uttar pradesh election congress big leader jitin prasada to join bjp today

उन्‍हें पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रचार अभियान से जोड़ा गया था लेकिन इन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था l

जितिन ने बंगाल चुनाव में उनकी पार्टी की ओर से इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट के साथ किए गए गठबंधन की सार्वजनिक तौर पर आलोचना की थी l

जितिन ने ट्वीट किया था, ‘गठबंधन के निर्णय पार्टी और कार्यकर्ताओं के हितों को ध्‍यान में रखकर लिए जाते हैं l 

अब समय  है कि सभी हाथ मिलाएं और चुनावी राज्‍यों में कांग्रेस की संभावनाओं को मजबूत करने की दिशा में काम करें l ‘  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button