![West Bengal: Bhabanipur bypoll today-Big test for Mamata Banerjee](/wp-content/uploads/2021/09/Mamata-Banerjee.webp)
West-Bengal-Bhabanipur-bypoll-today-Big-test-for-Mamata-Banerjee
नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल(West-Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(CM Mamata Banerjee)के लिए आज परीक्षा की घड़ी(Big-test-for-Mamata-Banerjee) है।
गुरुवार,30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होने जा रही(West-Bengal-Bhabanipur-bypoll-today) है।
इस सीट पर ममता बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी(BJP) की उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल के मध्य है।
इतना ही नहीं, पश्चिम बंगाल में आज जंगीपुर और शमशेरगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के अंतर्गत मतदान होगा।
ममता बनर्जी के लिए भवानीपुर विधानसभा सीट का उपचुनाव(Bhabanipur assembly bypoll) बहुत महत्वपूर्ण है।
अगर कहें कि भवानीपुर(Bhabanipur)सीट ममता बर्नजी के लिए अग्नि परीक्षा सरीखी है। यहां से उन्हें जीतना हर हाल में बहुत जरूरी(West-Bengal-Bhabanipur-bypoll-today-Big-test-for-Mamata-Banerjee) है।
अगर वह हारती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ जाएगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो BJP छोड़, तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को चुनावी दंगल में पटखनी दी थी। हालांकि,उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
उपचुनाव के मद्देनजर इस क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान होगा, उनके 200 मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है।
दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीव विश्वास को मैदान में उतारा(West-Bengal-Bhabanipur-bypoll-today-Big-test-for-Mamata-Banerjee)है।
भवानीपुर में 97 मतदान केंद्रों के 287 मतदेय स्थलों में से प्रत्येक पर केंद्रीय बल के जवान तैनात किए जाएंगे। बूथ के बाहर सुरक्षा का प्रभार कोलकाता पुलिस अधिकारियों के हाथ में होगा।
कोलकाता पुलिस ने एक आदेश में कहा, किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में पांच या इससे अधिक लोगों को एकत्र होने की अनुमति नहीं होगी।
पत्थर, हथियार, पटाखे या अन्य विस्फोटक सामग्री लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग ने यहां के मौसम को देखते हुए सिंचाई विभाग से भी सतर्क रहने को कहा है।
उन्होंने कहा, सभी मतदान केंद्रों को बाढ़ का पानी निकालने के लिए पंप तैयार रखने को कहा गया है। एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि जंगीपुर और शमशेरगंज में भी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
इन सीटों पर भी गुरुवार को विधानसभा चुनाव होने हैं। इन उपचुनावों का रिजल्ट तीन अक्टूबर को आएगा।
West-Bengal-Bhabanipur-bypoll-today-Big-test-for-Mamata-Banerjee