West Bengal:ममता सरकार के खिलाफ बीजेपी का हिंसक हल्लाबोल,पुलिस की गाड़ी फूंकी,लाठी चार्ज,मचा बवाल
ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी का नबन्ना अभियान इतना हिंसक हो गया है कि इसमें कोलकाता(Kolkata)पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी(Kolkata Police car set fire-lathi charge)गई
West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt
नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी(BJP)ने आज,मंगलवार को पश्चिम बंगाल(West-Bengal)में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी(Mamata Banerjee)सरकार के खिलाफ नबन्ना अभियान चलाया,
जिसके तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन किए जोकि अब हिंसक हो चले(West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt)है।
भाजपा के प्रदर्शनकारियों और पश्चिम बंगाल पुलिस के बीच जमकर झड़प (West Bengal Police)हुई।
ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी का नबन्ना अभियान इतना हिंसक हो गया है कि इसमें कोलकाता(Kolkata)पुलिस की गाड़ी में आग लगा दी(Kolkata Police car set fire-lathi charge)गई,
West Bengal | Police vehicle torched amid BJP's 'Nabanna Chalo' march against the state government, in Kolkata pic.twitter.com/e6jqE3VIEs
— ANI (@ANI) September 13, 2022
नतीजतन पुलिस को भी प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए लाठी चार्ज,वॉटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा।
West Bengal | State BJP chief Sukanta Majumdar arrested amid BJP's 'Nabanna Chalo' protest against the state government, in Kolkata
CM's scared, ran away after seeing the strength of the people gathered here; only 30% are here today, some of the rest were detained y'day, he said pic.twitter.com/M06AV7CQ58
— ANI (@ANI) September 13, 2022
इतना ही नहीं, कोलकाता पुलिस ने बिना इजाजत विरोध-प्रदर्शन कर रहे बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को हिरासत में ले लिया(Suvendu Adhikari-Locket Chatterjee detained)है।
इसके अलावा हावड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी भी की गई(West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt)है।
कोलकाता में राज्य सरकार के खिलाफ ‘नबन्ना चलो'(BJP Nabanna Abhiyan)के विरोध के बीच बीजेपी के प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार को हिरासत में लिया गया है।
West Bengal | BJP holds #NabannaChalo march against the state government, in Kolkata
(Source: BJP) pic.twitter.com/CsjfExOWz2
— ANI (@ANI) September 13, 2022
उन्होंने इस दौरान कहा कि सीएम डर गई हैं, यहां जुटे लोगों की ताकत देखकर वो भाग गई हैं। आज यहां केवल 30% हैं, बाकी में से कुछ को बीते दिन ही हिरासत में लिया गया(West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt)था।
बंगाल में हुआ भारी हंगामा
#WATCH | West Bengal: A group of BJP workers uses a boat to cross Tribeni river, Hooghly to reach Nabanna, in wake of the party's BJP's Nabanna Chalo march. Leaders of the party, including Suvendu Adhikari and Locket Chatterjee, were stopped enroute and detained by Police today. pic.twitter.com/JPFpc0j9aX
— ANI (@ANI) September 13, 2022
इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और लॉकेट चटर्जी को नबन्ना मार्च के दौरान सचिवालय का घेराव करने के लिए जाते वक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी से बौछार और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। नबन्ना चलो अभियान के तहत बंगाल में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए(West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt)हैं।
पुलिस ने नहीं दी थी मार्च की अनुमति
राज्य में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने ‘नबन्ना अभियान’ चलाया है। इसमें हिस्सा लेने के लिए राज्य भर से बीजेपी समर्थक मंगलवार सुबह कोलकाता और हावड़ा पहुंचना शुरू हो गए थे।
पुलिस ने कई बीजेपी(BJP)कार्यकर्ताओं को नबन्ना चलो अभियान में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता जाने से रोकने के लिए हिरासत में ले लिया था।
दरअसल, पश्चिम बंगाल पुलिस ने बीजेपी के नबान्न चलो अभियान को अनुमति नहीं दी थी। इसके बावजूद बीजेपी ने मार्च किया है।
West-Bengal-BJPs-Nabanna-abhiyan-turns-violence-against-CM-Mamata-Banerjee-govt