breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

West Bengal bypolls results: ममता बनर्जी की कुर्सी रहेगी या जाएंगी,आज होगा फैसला

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का भवानीपुर सीट पर आज जीतना जरूरी है। दरअसल,पश्चिम बंगाल (West Bengal) का सीएम बने रहने के लिए 5 नवंबर से पहले ममता बनर्जी को राज्य की विधान सभा का सदस्य बनना होगा।

West-Bengal-Bypolls-Results-2021-today

नई दिल्ली:आज पश्चिम बंगाल(West-Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी(Mamata-banerjee) के लिए  बहुत अहम दिन है।

वोटों की गिनती के जरिए उनकी सीएम की कुर्सी का फैसला आज(Mamata-banerjee-to-be-sustain-as-CM-post-or-lost)होगा।

श्चिम बंगाल की तीन सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज,रविवार,3 अक्टूबर को (West-Bengal-Bypolls-Results-2021-today)आएंगे।

वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरु हो गई है।

पश्चिम बंगाल में तीन सीटों भवानीपुर(Bhabanipur Assembly seat),जंगीपुर और शमशेरगंज पर उपचुनाव के लिए वोटिंग 30 सितंबर को हुई थी। आज परिणाम आएंगे।

इन तीन प्रमुख सीटों में से सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सीट भवानीपुर की है,जहां से सीएम ममता बनर्जी(Mamata Banerjee) ने चुनाव लड़ा है।

West Bengal Assembly Election : 27 मार्च से 29 अप्रैल तक, 8 चरणों में चुनाव

आपको बता दें कि नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव हारने के बाद ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव में खड़ी हुई हैं।

दूसरे शब्दों में कहें तो,आज उपचुनाव के नतीजे में ममता बनर्जी के भाग्य का फैसला हो (Mamata-banerjee-to-be-sustain-as-CM-post-or-lost)जाएगा।

यहां से बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल को उतारा है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बने रहने के लिए ममता बनर्जी का भवानीपुर सीट पर आज जीतना जरूरी है।

दरअसल,पश्चिम बंगाल (West Bengal) का सीएम बने रहने के लिए 5 नवंबर से पहले ममता बनर्जी को राज्य की विधान सभा का सदस्य बनना होगा।

वर्ना उन्हें अपना पद छोड़ना पड़ेगा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो BJP छोड़, तृणमूल कांग्रेस में हुए शामिल

संविधान के आर्टिकल 164(4) के अनुसार, अगर कोई शख्स विधान सभा का सदस्य नहीं है और मुख्यमंत्री बन जाता है तो उसे 6 महीने के अंदर राज्य की विधान सभा या विधान परिषद का सदस्य बनना होता है।

पश्चिम बंगाल में विधान परिषद नहीं है इसीलिए ममता बनर्जी को विधान सभा का सदस्य बनना होगा।

इसके अलावा, मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट के उपचुनाव के नतीजे भी साथ ही जारी किये(West-Bengal-Bypolls-Results-2021-today) जाएंगे।

वहीं, तृणमूल कांग्रेस(TMC) का कहना है कि ममता बनर्जी 50 हजार से अधिक वोटों के अंतर के साथ भवानीपुर सीट से जीतेंगी।

इस पर बीजेपी का कहना है कि भवानीपुर सीट पर उसकी उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) ममता बनर्जी को अच्छी-खासी टक्कर दे रही हैं।

30 सितंबर को निर्वाचण आयोग के अधिकारियों ने बताया था कि शाम पांच बजे तक भवानीपुर सीट पर 53.32 प्रतिशत मतदान हुआ.

मोदी vs ममता : मुख्य सचिव हुए रिटायर, ममता ने बनाया अपना सलाहकार

उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले की समसेरगंज सीट और जांगीपुर सीट पर क्रमश: 78.60 प्रतिशत और 76.12 प्रतिशत का उच्च मतदान दर दर्ज की गई है.

अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव के दौरान दो प्रत्याशियों की मौत के कारण इन दो सीटों पर चुनाव रद्द करना पड़ा था.

इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता पंजीकृत हैं।

भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रियंका टिबरेवाल और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के श्रीजीब बिस्वास से है।

निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता के रूप में बनर्जी ने इलाके के मित्रा संस्थान में अपना मत डाला।

West-Bengal-Bypolls-Results-2021-today

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button