Big News:अब कांग्रेस में नहीं रहूंगा,बीजेपी में भी नहीं जा रहा:अमरिंदर सिंह
पंजाब में कांग्रेस के जीतने की कितनी उम्मीद है, पूछने पर कैप्टेन ने साफतौर पर कहा कि नवजोत सिंह सिद्दू के आने के बाद राज्य में कांग्रेस की लोकप्रियता घटी है।
Will-no-longer-be-in-Congress-even-not-joining-BJP-says-Captain Amarinder-Singh
नई दिल्ली:पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह(Captain Amarinder Singh) ने एक निजी चैनल से बातचीत में बताया कि अब मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा। जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दूंगा।
इतने अपमान के बाद कांग्रेस में रहने का कोई मतलब नहीं बनता।जब विश्वास ही नहीं है तो रहने का मतलब क्या।
उन्होंने कहा कि 50 साल बाद मेरी विश्वसनीयता पर संदेह किया जा रहा है। यह असहनीय है।
जब अमरिंदर सिंह(Amarinder Singh)से पूछा गया कि क्या वह भाजपा में शामिल होने जा रहे है। तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि मैं बीजेपी में नहीं जा(Will-no-longer-be-in-Congress-even-not-joining-BJP-says-Captain Amarinder-Singh) रहा।
उनके आगे के प्लान के बारे में पूछने पर अमरिंदर सिंह ने कहा कि वक्त आने दीजिए,आपको पता चल जाएगा।
चरणजीत सिंह ने जीता पंजाब का किला, कांग्रेस ने बनाया दलित मुख्यमंत्री
जब कैप्टेन अमरिंदर सिंह से पूछा गया कि वह गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) से क्यों मिले थे,तो उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर मैंने उनसे बात की। पद छोड़ा है,लेकिन पंजाब नहीं।
उन्होंने कहा कि मैंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एनएसए चीफ अजित डोभाल से बातचीत की है।
ताकि पता चल सकें कि पाकिस्तान के बॉर्डर से सटा पंजाब(Punjab)कितना सुरक्षित है। स्लीपर सेल कहां तक एक्टिव हो चुके है। कहां तक नहीं।
पंजाब के वर्तमान मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी(Charanjit Singh Channi)के बारे में पूछने पर अमरिंदर सिंह बोले-चन्नी एक अच्छे,काफी पढ़े-लिखे व्यक्ति है।
नवजोत सिंह सिद्दू(Navjot Singh Sidhu)उन्हें अपने कंट्रोल में रखना चाहता है। जबकि मुख्यमंत्री को अधिकार होता है कि वह कैबिनेट में किसे रखें,किसे नहीं।
Will-no-longer-be-in-Congress-even-not-joining-BJP-says-Captain Amarinder-Singh
केजरीवाल का एलान-पंजाब में हर परिवार को 300 यूनिट तक बिजली फ्री,बकाया माफ
पंजाब में कांग्रेस के जीतने की कितनी उम्मीद है, पूछने पर कैप्टेन ने साफतौर पर कहा कि नवजोत सिंह सिद्दू के आने के बाद राज्य में कांग्रेस की लोकप्रियता घटी है।
सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ आज अमरिंदर सिंह को मनाने पहुंचे है।
पहले से ही संकट में गिरी कांग्रेस से एक और बड़े नेता की निकासी को रोकने की हर संभव कोशिश की जा रही है।
संकटग्रस्त पार्टी से एक और बड़े नेता के बाहर निकलने के संकेतों के बीच कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह से संपर्क किया है।
चरणजीत सिंह चन्नी बने Punjab के पहले दलित सिख मुख्यमंत्री,कहा-बिजली,पानी का बकाया करेंगे माफ
लेकिन कैप्टन, जोकि मंगलवार से ही दिल्ली में हैं, ने स्पष्ट रूप से अपनी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किसी भी तरह की बैठक की इच्छा नहीं जताई है क्योंकि वह “दूसरे पक्ष” के नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने 18सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
Will-no-longer-be-in-Congress-even-not-joining-BJP-says-Captain Amarinder-Singh