आपको दंगा-गुंडागर्दी चाहिए तो उन्हें वोट दें,स्कूल-अस्पताल चाहिए तो केजरीवाल को वोट दे देना:अरविंद केजरीवाल
जिस दिन इस देश का यह आम आदमी खड़ा हो गया, जिस दिन आम किसान खड़ा हो गया, यह बड़े-बड़े सिंहासन हिल जाएंगे। इन्होंने हमें ललकारा और आम आदमी पार्टी बनी। पहले दिल्ली में सरकार बनी, फिर पंजाब में सरकार बनी और अब कर्नाटक में सरकार बनानी है।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
नई दिल्ली/कर्नाटक:आम आदमी पार्टी(AAP)के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने गुरुवार,21 अप्रैल 2022 को कर्नाटक(Karnataka)के बेंगलुरू स्थित नेशनल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आपको दंगा और गुंडागर्दी चाहिए, तो उनको वोट दे देना और अगर आपको स्कूल व अस्पताल चाहिए, तो केजरीवाल को वोट दे(You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal)देना।
Ahead of the Assembly elections next year in #Karnataka, @AamAadmiParty convener and Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal to participate in a farmers’ convention in #Bengaluru today. @IndianExpress pic.twitter.com/WXzMglWsYc
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) April 21, 2022
हमें स्कूल, अस्पताल, सड़कें बनानी आती है। बिजली-पानी देने आता है और कट्टर ईमानदार सरकार देनी आती है। पूरे देश में दंगे हो रहे हैं।
सब जानते हैं कि कौन सी पार्टी दंगे करा रही है। ऐसे देश कैसे आगे बढ़ सकता है? देश के लोग दंगे नहीं, शांति से जीना चाहते हैं।
पूरे देश में कहीं भी जो गुंडे, लुच्चे, लफंगे, जाहिल और गंवार लोग हैं, वो एक ही पार्टी में जाते हैं और उस पार्टी को सब जानते हैं।
आम आदमी पार्टी सरीफों, देशभक्तों और ईमानदार लोगों की पार्टी है, हमें गुंडई करनी नहीं आती। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के करीब 45 फीसद लोग किसानी पर निर्भर हैं।
Karnataka Farmer's leader Kodihalli Chandrashekar joined @AamAadmiParty in the presence of the party’s national convenor and #Delhi Chief Minister @ArvindKejriwal at a convention of Karnataka Rajya Raitha Sangha (KRRS) in #Bengaluru. @IndianExpress pic.twitter.com/MApg85Dihb
— Darshan Devaiah B P (@DarshanDevaiahB) April 21, 2022
अगर ये सब लोग इकट्ठे हो जाएं, तो बड़ी से बड़ी सरकारों को गिरा सकते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पूरे देश के किसान आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें।
जब तक इस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कर्नाटक के बेंगलुरू स्थित नेशनल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित एक जनसभा में किसानों को संबोधित किया।
इस जनसभा में कर्नाटक के कोने-काने से बड़ी तादात में किसान आए थे। इस दौरान ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहते हैं, इंसान को अहंकार नहीं करना चाहिए। रावण ने अहंकार किया था।
रावण सीता माता को हर के ले गया। उसको सबने समझाया कि रामचंद्र जी भगवान के अवतार हैं। इनसे दुश्मनी मत लो।
विभीषण ने समझाया, रावण की पत्नी मंदोदरी ने समझाया कि सीता को वापस कर दो, लेकिन रावण में बड़ा अहंकार था। उसे लगता था कि वह तो पूरी दुनिया को जीत सकता है और वो नहीं माना।
अंत में हम सब जानते हैं कि रावण का क्या हुआ? उसी तरह से केंद्र सरकार को अहंकार था। उनको लगता था कि वो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने तीन काले कानून पास किए।
उनको अहंकार था कि हमें किसानों की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार को बहुत समझाया, किसानों से पंगे मत लो। किसान अगर सड़क पर उतर गए, तो तुम्हारी सरकार हिल जाएगी।
लेकिन केंद्र सरकार नहीं मानी। अंत में 13 महीनों के संघर्ष के बाद केंद्र सरकार को तीनों काले कानून वापस लेने पड़े।
इसके लिए मैं आप सभी को आपके संघर्ष के लिए सलाम करता हूं। आपने वो कर दिखाया, जो कोई नहीं कर पाया।
आपने उनके अहंकार को रौंद दिया।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज किसानों को राजनीति में आने का निर्णय क्यों लेना पड़ा? आजादी को 75 साल हो गए हैं। 75 साल के बाद भी आज किसानों का इतना बुरा हाल है।
देश के कोने-कोने में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। खासकर छोटा किसान बहुत गरीबी की हालत में जीता है।
किसान का बेटा किसान नहीं बनना चाहता है, वो चाहता है कि मैं कुछ और बन जाऊं, लेकिन मैं किसान नहीं बनूंगा। इन्होंने किसानों का बुरा हाल कर दिया है।
देश के करीब 45 फीसदी लोग किसानी पर निर्भर हैं। इतनी बड़ी आबादी अगर किसानी पर निर्भर है और अगर ये सब लोग इकट्ठे हो जाएं, तो बड़ी से बड़ी सरकारों को गिरा सकते हैं।
हम भी आंदोलन से निकले हुए हैं। हम भी अन्ना हजारे जी के साथ रामलीला मैदान में बैठा करते थे और हम कह रहे थे कि भ्रष्टाचार खत्म करो।
पर उन्होंने हमें चुनौती दी और बोले कि केजरीवाल जी भ्रष्टाचार दूर करना है, तो राजनीति में आओ और खुद चुनाव लड़ लो। हमने कहा कि हम छोटे लोग हैं, हमसे चुनाव नहीं लड़ा जाता, आप लोग भ्रष्टाचार दूर करो।
उन्होंने कहा कि नहीं, आप चुनाव लड़ो और आप सिस्टम बदलो। मैंने उनको बार-बार कहा कि इस देश के आम आदमी को मत ललकारो। यह जो आम आदमी बैठा है न, यह आम आदमी बहुत ही शक्तिशाली है।
जिस दिन इस देश का यह आम आदमी खड़ा हो गया, जिस दिन आम किसान खड़ा हो गया, यह बड़े-बड़े सिंहासन हिल जाएंगे।
इन्होंने हमें ललकारा और आम आदमी पार्टी बनी। पहले दिल्ली में सरकार बनी, फिर पंजाब में सरकार बनी और अब कर्नाटक में सरकार बनानी है।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चंद्रशेखर जी का हवाला देते हुए कहा कि इससे पहले वाली सरकार 20 परसेंट की सरकार थी।
अभी वाली सरकार 40 परसेंट की सरकार है। दिल्ली में जीरो परसेंट की सरकार हैं। यह मैं नहीं कह रहा हूं। दिल्ली में कट्टर ईमानदार सरकार है। एक पैसे की रिश्वत नहीं लेते हैं, इस बात का सर्टिफिकेट मैं हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी से लेकर आया हूं कि केजरीवाल सबसे ईमानदार आदमी है।
कैसे? प्रधानमंत्री जी ने मेरे ऊपर सीबीआई की रेड कराई। सीबीआई वाले मेरे दफ्तर में आए। मेरे घर पर सीबीआई की रेड हुई।
दिल्ली पुलिस की रेड हुई। इनकम टैक्स(Income tax) की रेड हुई। उन्होंने मेरे बेडरूम को भी छान लिया, लेकिन कुछ नहीं मिला।
हार कर प्रधानमंत्री जी को यह सर्टिफिकेट देना पड़ा कि देश में सबसे कट्टर ईमानदार एक ही मुख्यमंत्री है केजरीवाल।
Delhi में 1 अप्रैल से बसों-ट्रकों के लिए स्पेशल लेन,उल्लंघन पर 10,000 रु तक जुर्माना
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
उन्होंने मनीष सिसोदिया(Manish Sisodia)के ऊपर रेड कराई। मेरे सारे मंत्रियों के उपर रेड कराई। मेरे 20 विधायकों के ऊपर रेड कराई। उन लोगों को कुछ नहीं मिला।
हमारी सबसे कट्टर ईमानदार सरकार है। हमने पहले दिल्ली में सरकार बनाई, उसके बाद पंजाब में बनाई और अब कर्नाटक के अंदर भी ईमानदार सरकार बनाएंगे।
यह 20 परसेंट और 40 परसेंट का यह इनका सारा हिसाब-किताब बंद करना पड़ेगा।
*केवल आम आदमी पार्टी, कर्नाटक के सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह शानदार कर सकती है- अरविंद केजरीवाल*
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं। मुझे राजनीति करने नहीं आती है। मैं आपकी तरह ही हूं। मेरे भी घर में मेरी पत्नी है, मेरे बच्चे हैं, मेरे मां-बाप हैं, सभी साथ रहते हैं।
लेकिन मैं एक आम आदमी का दर्द समझता हूं। एक आम आदमी इतनी महंगाई के जमाने में किस तरह से अपने बच्चों को पालता है, यह मैं समझता हूं।
एक आम आदमी चाहता है कि मेरे बच्चों को एक अच्छे स्कूल में अच्छी शिक्षा मिले। जब दिल्ली में हमारी सरकार बनी, तब दिल्ली में सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था।
कर्नाटक में भी सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल है। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल प्राइवेट से ज्यादा अच्छे हैं। सिर्फ 5 साल के अंदर हमने दिल्ली के सरकारी स्कूल बदल दिए। इस साल दिल्ली के सरकारी स्कूलों का 99.7 परसेंट रिजल्ट आया है।
मैं आप सब लोगों को आमंत्रित करता हूं कि आप दिल्ली आइए और हमारे दिल्ली के शानदार सरकारी स्कूलों को देखिए। सरकारी स्कूलों में स्विमिंग पूल हैं, लिफ्ट हैं, शानदार ऑडिटोरियम हैं।
आपने प्राइवेट स्कूल ऐसे नहीं देखें होंगे, जितने जितने अच्छे सरकारी स्कूल हैं। इस साल करीब चार लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से अपने नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती हुए हैं। यह चमत्कार है। 75 साल में देश में ऐसा नहीं हुआ।
पूरे देश के अंदर सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है, जबकि दिल्ली के अंदर शानदार सरकारी स्कूल हैं। केवल आम आदमी पार्टी है, जो कर्नाटक के सरकारी स्कूलों को दिल्ली की तरह शानदार कर सकती है।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहले सरकारी अस्पतालों का बहुत बुरा हाल था, डिस्पेंसरीज का बहुत बुरा हाल था। आज हमने दिल्ली में इतने शानदार अस्पताल कर दिए कि अब लोग मैक्स, अपोलो, फोर्टिस समेत बड़े-बड़े हॉस्पिटल में नहीं जाते, लोग अब दिल्ली के सरकारी अस्पतालों के अंदर अपना इलाज कराते हैं और सारा इलाज मुफ्त है।
आपको अगर बुखार है, क्रोसीन, चाहिए, वह भी मुफ्त है। अगर आपको बहुत बड़ी बीमारी हो गई, किडनी ट्रांसप्लांट कराना है, 40 या 50 लाख का भी अगर खर्चा आएगा, तो वह भी मुक्त है।
दिल्ली में दो करोड़ लोग रहते हैं। दिल्ली के दो करोड़ लोगों के लिए हमने सारा इलाज मुक्त कर दिया है। दिल्ली में बिजली भी मुक्त है। यह चमत्कार है।
पहले दिल्ली में बिजली खूब जाया करती थी। 7-7, 8-8 घंटे के पावर कट लगा करते थे। अब दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है और लोगों को मुफ्त बिजली मिलती है।
लोगों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। आप लोग आश्चर्य करेंगे कि कैसे? सिर्फ एक ही चीज है कि हम लोग ईमानदार हैं। हम पैसे नहीं खाते, हर चीज में पैसे बचाते हैं। हमारी ईमानदार सरकार है।
हम लोगों ने इतना पैसा बचाया कि इतनी महंगाई के जमाने में हमने दिल्ली के लोगों के लिए 5 चीजें मुफ्त कर दी। दिल्ली में शिक्षा मुफ्त है।
शानदार सरकारी स्कूल है। आप अपने बच्चों को सरकारी स्कूल(Delhi Schools) में भेजिए, सब कुछ मुफ्त है। आपकी सारी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त है।
आपके घर में कोई भी बीमार होगा, किसी भी तरह की बीमारी होगी, सारी दवाइयां, सारा टेस्ट सब मुक्त है। आपकी बिजली और पानी मुफ्त है।
महिलाओं के लिए बसों में ट्रांसपोर्ट मुफ्त है। केवल एक चीज की वजह से, हम कट्टर ईमानदार सरकार हैं। इसीलिए वो लोग हमसे डरते हैं। हमें राजनीति करने नहीं आती है, हमें केवल काम करने आता है।
कोरोना पर केजरीवाल का एलान:कोरोना से मौत पर 50000,सभी को राशन फ्री, शिक्षा फ्री, 2500 पेंशन
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में देश में कुछ ऐसी घटनाएं घटीं, जिससे मेरे दिल को बहुत तकलीफ हुई है।
उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri)में इनके एक लड़के ने किसानों को सबके सामने जीप से कुचल दिया।
आप सभी ने वीडियो में देखा कि किस तरह से इनके एक लड़के ने सबके सामने किसानों को कुचल दिया।
ऐसे आदमी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, लेकिन इन्होंने क्या किया? ऊपर से नीचे तक सारी पार्टी और सारी सरकारें मिलकर उसको बचाने में लग गई और उस को सम्मान दिया, उसके पिताजी को इन्होंने मंत्री बना दिया।
ऐसे देश कैसे आगे बढ़ सकता है, जहां पर हत्या करने वाले लोगों को इनाम दिया जाएगा। ऐसे देश तरक्की नहीं कर सकता। आप लोगों ने अखबारों में पढ़ा होगा। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। मेरे घर पर कुछ गुंडों ने हमला किया।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
वो लोग मेरे घर में घुस गए। मुझे अपनी जान की परवाह नहीं है। मेरी जान देश के लिए हाजिर है। अगर देश के लिए 100 बार मुझे अपनी जान देनी पड़ेगी, तो मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं।
अगर मुझे अपने देश के लिए जान देनी पड़े तो मैं सौभाग्यशाली समझूंगा। उस दिन, जब ये सारे गुंडे मेरे घर के अंदर घुसे, तब मैं घर में नहीं था। मेरी पत्नी और मेरे बच्चे भी घर में नहीं थे।
सिर्फ मेरे बूढ़े मां-बाप घर में थे। इन्होंने उन गुंडों को सजा नहीं दी, बल्कि अगले दिन उन गुंडों को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया।
ऐसे देश कैसे आगे बढ़ेगा। पूरे देश में कहीं भी गुंडे, लुच्चे, लफंगे, जाहिल गंवार लोग जो होते हैं, वो एक ही पार्टी में जाते हैं।
पूरे देश में कहीं कोई बलात्कार करता है, तो ये लोग बलात्कार करने वाले का स्वागत करते हैं और उसकी शोभायात्रा निकालते हैं। एक राज्य के अंदर एक छोटी सी बच्ची का बलात्कार हुआ।
इन्होंने बलात्कारियों को रथ पर बैठाकर उसकी शोभा यात्रा निकाली। कहीं पर बलात्कार होता है, इनकी पार्टी वाले सारे पहुंच जाते हैं।
ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा। ऐसे देश आगे नहीं बढ़ सकता है। हमें गुंडागर्दी करने नहीं आती है। आम आदमी पार्टी सरीफों की पार्टी है।
आम आदमी पार्टी देशभक्तों की पार्टी है। आम आदमी पार्टी ईमानदार लोगों की पार्टी है। हमें गुंडई करनी नहीं आती है, हमें स्कूल बनाने आते हैं। हमें लफंगई और दंगे करना नहीं आता। पूरे देश में दंगे हो रहे हैं।
यह दंगे कौन करा रहा है। कौन सी पार्टी दंगे करा रही है। यह सभी जानते हैं कि कौन सी पार्टी दंगे करा रही है। हमें दंगे कराने नहीं आते हैं।
इस देश के लोग नहीं चाहते हैं कि दंगे हों। इस देश के लोग शांति चाहते हैं। इस देश के लोग शांति से जीना चाहते हैं। अगर आपको दंगा ही चाहिए, तो उनको वोट दे देना।
अगर आपको स्कूल चाहिए, तो मेरे को वोट दे देना। अगर आपको गुंडागर्दी चाहिए, तो उनको वोट दे देना। अगर आपको अस्पताल चाहिए, तो केजरीवाल को वोट दे देना।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
मेरे को दंगई और गुंडई करनी नहीं आती है। मेरे को स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाने आती है। बिजली देने आती है। पानी देने आता है और हम लोगों को कट्टर ईमानदार सरकार देनी आती है।
मैं पूरे देश के किसानों का आह्वान करता हूं कि आइए, पूरे देश के किसान आम आदमी पार्टी ज्वाइन करें। जब तक इस देश का किसान खुशहाल नहीं होगा, तब तक हम लोग चैन से नहीं बैठेंगे।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
कोडिहल्ली चंद्रशेखर, कर्नाटक के प्रसिद्ध किसान नेता हैं। वे एमडी नंजुंदास्वामी के नेतृत्व वाले किसान समूह के आरआरएस का हिस्सा थे।
उन्होंने 1989 में चुनाव लड़ने के लिए कन्नड़ देशा पार्टी का गठन किया था। श्री चंद्रशेखर ने 15वीं लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए पीआरआर प्रजा प्रगति रंगा का गठन किया।
जब एमएसपी, किसानों के भूमि अधिग्रहण, सरकार द्वारा बाढ़ राहत प्रतिबंधों की बात आती है, तो वे मुखर रहे हैं।
वे 1980 से कई आंदोलनों का हिस्सा रहे हैं और कर्नाटक में एक प्रसिद्ध किसान चेहरा हैं।
वहीं, के. मथाई, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए जाने जाते हैं और इसलिए उनको पिछले 9 वर्षों में 29 तबादलों और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।
उन्होंने सकल मिशन को लागू किया, जो नागरिक सेवाओं के समयबद्ध वितरण का वादा करता है। उन्होंने बीबीएमपी में 2000 करोड़ का होर्डिंग घोटाला सामने लाया।
श्री मथाई 1979 में वायु सेना में शामिल हुए और 1984 में पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार में सेवा दी। उन्होंने 1999 में स्वेच्छा से सेवानिवृत्ति ले ली और राज्य सिविल सेवा परीक्षा दी।
You-want-riots-violence-vote-for-them-but-if-you-want-schools-hospitals–vote-for-AAP-Arvind-Kejriwal
(प्रेस विज्ञप्ति)