breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

PUBG की 6 करोड़ों PRIZE के साथ करेगी भारत में धमाकेदार वापसी

सितंबर में भारत में बैन लगने के बाद अब PUBG Corporation दोबारा इस बैटल रॉयल गेम को देश में वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

नई दिल्ली (समयधारा) : PUBG गेम ने भारत में अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी l

पर इस गेम पर भारत चाइना के बीच आई खाताश का असर पड़ा और भारत में इस पर बैन लगा दिया गया l 

पर PUBG के चाहने वाले सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी है, भारत में PUBG की  फिर वापसी की तैयारी पूरी हो गयी है l 

भारत सरकार द्वारा कुछ महीनों के लिए प्रतिबंधित किए जाने के बाद PUBG Mobile India भारतीय बाजार में शानदार वापसी करने जा रहा है।

PUBG Mobile की भारत में लॉन्चिंग की आधिकारिक घोषणा हो गई है। हालांकि, अभी इसकी लॉन्च की ऑफीशियल तारीख का इंतजार है।

सितंबर में भारत में बैन लगने के बाद अब PUBG Corporation दोबारा इस बैटल रॉयल गेम को देश में वापस लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जानकारी के मुताबिक भारत में लॉन्च के लिए ऐप का ट्रेलर लगभग तैयार है और यह गेम साल के अंत तक भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

हालांकि कंपनी की तरफ से इसे लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

इस बीच खबर है कि PUBG Mobile India के गेम में एक बड़ा डेवलपमेंट हुआ है।

PUBG Corporation ने भारत में अपने इस गेम की फिर से वापसी को और भी ग्रैंड बनाने के लिए 6 करोड़ रुपये तक के इनाम की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाले PUBG Mobile के नए वर्जन में 6 करोड़ रुपये का प्राइज पूल होगा,

जिसमें प्लेयर्स की सैलरी मिनिमम 40,000 रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक जाएगी।

एक ट्विटर यूजर ने दावा किया है कि 24 नवंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी, जहां प्राइज पूल का पूरा डिटेल्स बताया जाएगा।

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

हालांकि, कंपनी की तरफ से ऐसी कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PUBG Mobile India वर्जन के लिए 6 करोड़ रुपये तक का प्राइज पूल रखा जाएगा।

ये इनाम 40,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये के बीच का होगा जो कि टीयर 1 टीम के लिए निर्धारित की गई है।

इस संबंध में @TSMentGHATAK नाम के ट्विटर यूजर ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि Pubg टूर्नामेंट के लिए फर्स्ट प्राइज 6 करोड़!

यह चौंका देने वाला है?! टीयर 1 टीमों के लिए prizepool मिनिमम 40k-2L है जो कि हर सीजन में बढ़ता है।

ESPORTS एक नए युग की शुरुआत है। ई-स्पोर्ट्स में हाथ आजमाने का ये सही समय है।

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

बता दें कि एंड्रॉयड और iOS के लिए PUBG Mobile India का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

हालांकि यह रजिस्ट्रेशन अभी सिर्फ Tap Tap गेम शेयरिंग कम्यूनिटी के यूजर्स के लिए ही शुरू हुआ है।

ऐप को पहले ही तीन लाख से ज्यादा यूजर्स ने रजिस्टर्ड कर लिया है। फिलहाल इसे 10 में से 9.8 रेटिंग मिली है।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि PUBG Mobile India के प्री-रजिस्ट्रेशन का पेज आधिकारिक है या फर्जी।

इसके चलते भारतीय गेमर्स में प्री-रजिस्ट्रेशन को लेकर कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई है।

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

PUBG Mobile ने भारत में वापसी का किया ऐलान

बता दें कि PUBG Mobile एक नए अवतार में भारत में वापसी करने को तैयार है।

साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन (PUBG Corporation) ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि

कंपनी भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है जो भारत के लिए ही बनाया गया है। PUBG Corporation का कहना है कि

इस बार चीनी कंपनी के साथ कंपनी कोई पार्टनर्शिप नहीं करेगी। PUBG Corporation के मुताबिक,

PUBG Mobile India भारत के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने कहा है कि ये यूजर्स को सिक्योर और हेल्दी गेम प्ले का ऑप्शन दिया जाएगा।

बैन के बाद नए रूप में वापसी के साथ PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है।

pubg-relaunch-in-india-with-prize-pool-of-rs-6-crore

ये निवेश लोकल वीडियो गेम्स (Local Video Game), ई स्पोर्ट्स (Esports), मनोरंजन (Entertainment) और IT इंडस्ट्रीज (IT industries) में किया जाएगा।

भारत की PUBG कंपनी 100 कर्मचारियों की हायरिंग भी करेगी। PUBG Corporation के मुताबिक, भारत में PUBG Mobile India के नाम से लॉन्च किया जाएगा।

PUBG Corporation ने कहा है कि ये नया ऐप डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीके से फॉलो करेगा।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button