थमते ही चुनाव का शोर, हाय ये महंगाई मारने लगी जोर.!! JIO-AIRTEL ने टैरिफ में की जोरदार बढ़ोतरी

रिलायंस जियो ने मोबाइल टैरिफ में 12 से 15 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा के एक दिन बाद आज भारती एयरटेल harti Airtel) ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में 10 से 21 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया।

Reliance-Jio-Airtel-Vodafone-Idea-VI-Hike-Mobile-Tariff 

नई दिल्ली : थमते ही चुनाव का शोर, हाय ये महंगाई मारने लगी जोर..JIO-AIRTEL ने टैरिफ में की जोरदार बढ़ोतरी 

आम चुनावों के खत्म होते ही टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। इसी बात की आशंका जताई जा रही थी, जो सही साबित हुई। 

गुरुवार को देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मोबाइल टैरिफ में 12 से 15 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

इसके एक दिन बाद आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में 10 से 21 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया।

बढ़े हुए टैरिफ तीन जुलाई 2024 से लागू होंगे। कंपनी की इस घोषणा के बाद पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों प्लान महंगे होंगे।

जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के भी रेट में इजाफा करने की संभावना है।

कितना महंगा हुआ एयरटेल का प्रीपेड रिचार्ज (Reliance-Jio-Airtel-Vodafone-Idea-VI-Hike-Mobile-Tariff )

अनलिमिटेड वॉइस प्लान

  • ₹179 वाले प्लान की कीमत अब ₹199 हो गई है l 
  • ₹455 वाले प्लान की कीमत अब ₹509 हो गई है l 
  • ₹1799 वाले प्लान की कीमत अब ₹1999 हो गई है l 

डेली डेटा प्लान्स

  • ₹265 वाले प्लान की कीमत अब ₹299 हो गई है l
  • ₹299 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है l
  • ₹359 वाले प्लान की कीमत अब ₹409 हो गई है l
  • ₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹449 हो गई है l
  • ₹479 वाले प्लान की कीमत अब ₹579 हो गई है l
  • ₹549 वाले प्लान की कीमत अब ₹649 हो गई है l
  • ₹719 वाले प्लान की कीमत अब ₹859 हो गई है l
  • ₹839 वाले प्लान की कीमत अब ₹979 हो गई है l
  • ₹2999 वाले प्लान की कीमत अब ₹3599 हो गई है.

डेटा एड-ऑन्स

  • ₹19 वाले प्लान की कीमत अब ₹22 हो गई है l 
  • ₹29 वाले प्लान की कीमत अब ₹33 हो गई है l
  • ₹65 वाले प्लान की कीमत अब ₹77 हो गई है l 

कितना महंगा हुआ एयरटेल का पोस्टपेड रिचार्ज (Reliance-Jio-Airtel-Vodafone-Idea-VI-Hike-Mobile-Tariff )

  • ₹399 वाले प्लान की कीमत अब ₹349 हो गई है l
  • ₹499 वाले प्लान की कीमत अब ₹549 हो गई है l
  • ₹599 वाले प्लान की कीमत अब ₹699 हो गई है l
  • ₹999 वाले प्लान की कीमत अब ₹1199 हो गई है l 

अब बात करते है रिलायंस जियो के प्लान के बारें में : 

239 वाला पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए में

जियो का अब 239 रुपए वाला सबसे पॉपुलर प्लान अब 299 रुपए का हो गया है l  इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा मिलता है l 

इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होती है l  वाईफाई यूज करने वाले काफी लोग इस प्लान को यूज करते हैं l 

वहीं बात प्रीपेड प्लान की करें तो जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था, अब इसके लिए 189 रुपए चुकाने होंगे l 

कंपनी की ओर से जारी प्रेस नोट.

कंपनी की ओर से जारी प्रेस नोट.

719 रुपए का रिचार्ज अब 859 रुपए में (Reliance-Jio-Airtel-Vodafone-Idea-VI-Hike-Mobile-Tariff)

जियो ने कुल मिलाकर 17 प्रीपेड और 2 पोस्ट पेड प्लान के चार्ज में बढ़ोतरी की है l 

  • बात 2GB के प्लान की बात करें तो 299 रुपये वाला मंथली प्लान अब 349 रुपए में मिलेगा l 
  • 533 रुपए का दो महीने का प्लान अब 629 रुपये में मिलेगा l 
  • 719 रुपए की तीन महीने का प्लान अब 859 रुपए में मिलेगा l  ‘
  • 2999 रुपये का एक साल का प्लान अब 3599 रुपये में मिलेगा l 
देखें जियो के किस प्लान में कितनी हुई बढ़ोतरी.

इससे पहले, 

टेलिकॉम कंपनियों ने नवंबर 2021 के बाद पहली बार टैरिफ में बड़ा इजाफा किया है। इसका मकसद एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाना है।

जानकारों का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों ने 5जी सर्विसेज के लिए भारी निवेश किया है।

मसलन जियो और एयरटेल ने 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है लेकिन अब तक उन्हें इस इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न नहीं मिला है।

मई में एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने कहा था कि इंडस्ट्री का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड बढ़ाने के लिए टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की जरूरत है।

मोबाइल टैरिफ के साथ-साथ ब्रॉडबैंड सर्विस का टैरिफ भी बढ़ाया गया है।

जानकारों का कहना है कि टेलिकॉम ऑपरेटर टैरिफ बढ़ाकर 5जी में अपने पूंजीगत निवेश का मॉनीटाइजेशन कर सकते हैं। टैरिफ में बढ़ोतरी से ग्राहकों की संख्या में गिरावट आने की आशंका नहीं है।

उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलती रहेगी, उपभोक्ता दूरसंचार सेवाओं के लिए भुगतान करने को तैयार रहेंगे।

Reliance-Jio-Airtel-Vodafone-Idea-VI-Hike-Mobile-Tariff 

वायरलेस पैक की कीमत में वृद्धि से भारती एयरटेल और जियो को सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद है।

मुंबई के एक ब्रोकरेज एनालिस्ट ने बताया कि वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या में लगातार कमी आई है जिससे उसने टैरिफ बढ़ोतरी और लो वैल्यू पैक से ग्राहकों के अपग्रेडेशन का फायदा गंवा दिया है।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button