breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस
Trending

1 दिसंबर से बदल गया इतना कुछ, हवाई सफ़र महँगा हुआ या सस्ता, जानें सब कुछ

Credit Card Telecom Sector New Rules सहित कई बदलावों वाला रहेगा 2024 का अंतिम माह दिसंबर

Rules-Changes-from-december-1st-2024-Telecom-Sector-banks-Credit-Card-Lpg-Cylinder-here details

नयी दिल्ली (समयधारा): देश में हर महीने की पहली तारीख से कुछ नए नियम या बदलाव अमल में आते हैं।

दिसंबर महीने की पहली तारीख से भी ऐसा होने जा रहा है। इन बदलावों से हर कोई प्रभावित होने वाला है।

नए डेवलपमेंट्स में एलपीजी सिलेंडर के दाम, क्रेडिट कार्ड नियम, टेलिकॉम, हवाई यात्रा से जुड़े बदलाव शामिल हैं। 

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) :

SBI कार्ड 1 दिसंबर से अपने 48 क्रेडिट कार्ड्स के यूजर्स को डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट से संबंधित ट्रांजेक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं देगी।

यस बैंक ने फ्लाइट और होटल के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या में कमी की है।

Rules-Changes-from-december-1st-2024-Telecom-Sector-banks-Credit-Card-Lpg-Cylinder-here details

वहीं एचडीएफसी बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को अब हर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने पर लाउंज एक्सेस मिलेगी।

कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एक लिमिटेड टाइम पीरियड वाली स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट्स स्कीम की पेशकश करते हैं।

ऐसी ही दो स्कीम्स IDBI Bank उत्सव FD और पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल FD, 1 दिसंबर 2024 को खत्म हो रही हैं।

LPG सिलेंडर के दाम : 

LPG सिलेंडर के दाम और बढ़ गए हैं। नई कीमत 1 दिसंबर 2024 से लागू हो गई है।

हालांकि यह बढ़ोतरी केवल 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर के मामले में हुई है।

घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम लगातार 5वें महीने बढ़े हैं।

एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) : 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में इजाफा किया है। इससे हवाई सफर महंगा होने वाला है।

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI):

टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई (TRAI) स्कैम और फिशिंग पर रोक लगाने के लिए ओटीपी सहित कमर्शियल मैसेज के मामले में नई ट्रेसेबिलिटी गाइडलाइंस 1 दिसंबर, 2024 से लागू करने जा रहा है।

इससे पहले इसे 1 नवंबर, 2024 से लागू किया जाना था। गाइडलाइन्स के तहत, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स को हर मैसेज के ओरिजिन और ऑथेंटिसिटी की जांच करनी होगी।

TRAI ने हाल ही में एक पोस्ट में बताया कि नई गाइडलाइंस से OTP मैसेज में कोई देरी नहीं होगी।

Rules-Changes-from-december-1st-2024-Telecom-Sector-banks-Credit-Card-Lpg-Cylinder-here details

मालदीव में पर्यटकों के लिए 1 दिसंबर से डिपार्चर फीस में बढ़ोतरी की जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इकोनॉमी क्लास के यात्रियों को डिपार्चर फीस के तौर पर अब $30 (2,532 रुपये) के बजाय $50 (4,220 रुपये) तक चुकाने होंगे।

बिजनेस क्लास के लिए फीस $60 (5,064 रुपये) से बढ़ाकर $120 (10,129 रुपये) और फर्स्ट क्लास के लिए $90 (7,597 रुपये) से बढ़ाकर $240 (20,257 रुपये) तक की जाएगी।

सबसे ज्यादा असर प्राइवेट जेट से यात्रा करने वालों पर पड़ने वाला है क्योंकि फीस $120 (10,129 रुपये) से सीधे $480 (40,515 रुपये) तक हो जाएगी।

(इनपुट एजेंसी से भी)

Rules-Changes-from-december-1st-2024-Telecom-Sector-banks-Credit-Card-Lpg-Cylinder-here details

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button