breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

सीतारमण की PC : 8 बड़े सेक्टर पर एलान, PPP के जरिए 6 नए एयरपोर्ट की नीलामी की जाएगी, रक्षा क्षेत्र में बड़े एलान

डिफेंस में बढ़ेगी FDI लिमिट, इंडियन एयर स्पेस के इस्तेमाल से रोक हटाएंगे। सरकार का भारत को एयरक्राफ्ट रिपेयर हब बनाने पर जोर  होगा। हम एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का ग्लोबल हब बन सकते हैं। विमानों की MRO सुविधा देश में ही डेवलप होगी।

sitharamans-press-conference 6-new-airports-to-be-auctioned-through-ppp big-announcement-in-defense-sector

नई दिल्ली : आज वित्त मंत्री(FM) निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए तैयार होना पड़ेगा। 

आत्मनिर्भर भारत के अंतिम चरण का एलान कल होगा। कल FM सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उनके द्वारा कही सभी बातें जानियें l 

एफएम ने कहा कि स्पेस सेक्टर में सुधार के लिए पॉलिसी लाएंगे। स्पेस सेक्टर में निजी भागीदारी बढ़ाने पर जोर होगा।

प्राइवेट स्पेस एक्सप्लोरेशन को बढ़ावा दिया जाएगा। स्पेस में निजी सेक्टर की भागीदारी बढ़ेगी। निजी सेक्टर ISRO की सुविधा ले सकेंगे।

एफएम ने कहा कि UTs में पावर DISCOM के निजीकरण की योजना है।

पावर DISCOM के निजीकरण से सुविधाएं बढ़ेंगी। जल्द ही पावर टैरिफ पॉलिसी का एलान किया जाएगा।

बिजली की सुविधाओं को बेहतर करने पर सरकार का फोकस होगा।

सोशल इंफ्रा के लिए 8100 करोड़ रुपये का प्रावधान होगा। वाइबिलिटी गैप फंडिंग के लिए 8100 करोड़ रुपये का प्रवधान होगा।

सोशल इंफ्रा के लिए 30 फीसदी वाइबिलिटी गैप फंडिंग होगी। वाइबिलिटी गैप फंड से अस्पताल, स्कूलों को लाभ होगा।

sitharamans-press-conference 6-new-airports-to-be-auctioned-through-ppp big-announcement-in-defense-sector

सिविल एविएशन को बढ़ावा देने पर सरकार का फोकस होगा। एयरलाइंस की लागत कम करने पर जोर देंगे। 

ज्यादा एयर स्पेस खोलने की योजना पर काम जारी है। PPP के जरिए 6 नए एयरपोर्ट की नीलामी की जाएगी।

इंडियन एयर स्पेस का इस्तेमाल आसान बनाया जाएगा। एयरपोर्ट नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।

इंडियन एयर स्पेस का सिर्फ 60 फीसदी इस्तेमाल जारी है।  इंडियन एयर स्पेस के इस्तेमाल से रोक हटाएंगे।

सरकार का भारत को एयरक्राफ्ट रिपेयर हब बनाने पर जोर  होगा।

हम एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस का ग्लोबल हब बन सकते हैं। विमानों की MRO सुविधा देश में ही डेवलप होगी। (4.50pm)

कुछ डिफेंस प्रोडक्ट के इंपोर्ट पर रोक लगेगी। इससे डिफेंस इंपोर्ट में कमी लाने में मदद मिलेगी।

हथियारों को लेकर विदेशों पर निर्भरता घटेगी। इंपोर्ट न करने वाले हथियारों की लिस्ट बनेगी ।

डिफेंस में FDI सीमा 49 फीसदी से बढ़ाकर 74 फीसदी करेंगे।ऑटोमेटिक रूट से डिफेंस में FDI सीमा बढ़ेगी।(4.40)

सरकार का डिफेंस प्रोडक्शन पर खास जोर होगा। डिफेंस सेक्टर में मेक इन इंडिया पर फोकस होगा।

sitharamans-press-conference 6-new-airports-to-be-auctioned-through-ppp big-announcement-in-defense-sector

डिफेंस सेक्टर के हथियारों की लिस्ट तैयार होगी। डिफेंस उपकरणों का स्वदेशीकरण किया जाएगा।

डिफेंस उपकरणों को देश में बनाने की पहल होगी। चुनिंदा हथियारों की खरीद सिर्फ सरकार करेगी। (4.36pm)

मिनरल सेक्टर में ग्रोथ, रोजगार बढ़ाने पर जोर होगा। इस सेक्टर में स्ट्रक्चरल रिफार्म किए जाएंगे और 

स्टेट ऑफ द आर्ट की तकनीक इस्तेमाल होगी।  500 माइनिंग ब्लॉक की नीलामी की जाएगी।

मिनरल सेक्टर में निजी निवेश बढ़ाया जाएगा। अब माइनिंग लीज को ट्रांसफर किया जा सकेगा।

सरकार की मिनरल इंडेक्स बनाने की योजना है।(4.33pm)

सरकार की कोल सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म की योजना है। कमर्शियल कोल माइनिंग को बढ़ावा देंगे।

कोल सेक्टर में कमर्शियल माइनिंग का एलान किया जाएगा। कोल को गैस में कनवर्ट करने पर इंसेंटिव दिया जाएगा। 

कोल सेक्टर के लिए बड़े रिफॉर्म की योजना है। कोल पर अब सरकार की MONOPOLY नहीं रहेगी।

sitharamans-press-conference 6-new-airports-to-be-auctioned-through-ppp big-announcement-in-defense-sector

रेवेन्यू शेयरिंग बेसिस से कोल का रिफॉर्म होगा। कोल इंफ्रा के लिए 50,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

कोयला निकालने पर  50,000 करोड़ रुपये खर्च करेंगे। कोल सेक्टर में कमर्शियल माइनिंग का एलान किया जाएगा।

50 नए कोल ब्लॉक तत्काल उपलब्ध कराए जाएंगे। कोल के गैसिफिकेशन के लिए इंसेंटिव देंगे। (4.25pm)

कोरोना से देश भर में 86000 तक संक्रमित, चीन को भी पीछे छोड़ा भारत ने

स्पेस सेक्टर के लिए राहत की घोषणा करेंगे। डिफेंस प्रोडक्शन में रिफॉर्म लाएंगे। स्पेस सेक्टर के लिए भी राहत की घोषणा करेंगे।

आज के एलान में पावर DISCOM पर भी फोकस होगा। आज के एलान में 8 सेक्टर के रिफॉर्म पर खास फोकस होगा। (4.22pm)

सरकार का फोकस फास्टट्रैक इनवेस्टमेंट के नीतीगत सुधार पर रहेगा।

मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत पर फोकस बना रहेगा।भारत को एक आकर्षक निवेश केंद्र बनाया जाएगा।

कोल, डिफेंस, एविएशन को राहत का एलान किया जाएगा। (4.20pm)

सरकार का रोजगार और ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस होगा। इकोनॉमी के लिए कई अहम एलान किए गए हैं।

सरकार का स्ट्रक्चरल रिफॉर्म से ग्रोथ, रोजगार पर जोर रहेगा। आत्मनिर्भर भारत के लिए निवेश बढ़ाने पर फोकस बनाएं रखेंगे। (4.10pm)

sitharamans-press-conference 6-new-airports-to-be-auctioned-through-ppp big-announcement-in-defense-sector

आज वित्त मंत्री(FM) निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें आत्मनिर्भर भारत के लिए तैयार होना पड़ेगा। 

सरकार का प्रक्रियाओं में पारदर्शिता पर फोकस होगा। हमें कंपिटीशन के लिए तैयार होना पड़ेगा।(4.05pm)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button