दिल्ली ने कोरोना को लेकर बनाया स्पेशल प्लान, तिगुने होंगे टेस्ट, 500 रेलवे कोच
शाह-केजरी ने कोरोना को लेकर बनाया बड़ा प्लान, 8000 बेड का इजाफा, टेस्ट को तिगुना करने की बात,
amit-shah-meets-arvind-kejriwal discuss-covid-19-situation-in-delhi
नई दिल्ली (समयधारा) : देशभर में कोरोना को लेकर हालात चिंताजनक है l दिल्ली के हालात भी बेहद ख़राब है l
इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है l
आज खबर लिखे जाने तक दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 39000 के करीब हो गए है l
पिछले एक हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है l
ऐसे में आज गृहमंत्री अमित शाह और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) के हालात पर समीक्षा बैठक की।
पहले आपको बताते है की कोरोना से निपटने के लिए क्या-क्या एक्शन प्लान तैयार किया गया है l
amit-shah-meets-arvind-kejriwal discuss-covid-19-situation-in-delhi
- 500 रेलवे कोच दिल्ली को दिए जाएंगे l
- दिल्ली में 8000 बेड बढ़ जाएंगे l
- घर-घर जाकर हर एक व्यक्ति का व्यापक स्वास्थ्य सर्वे किया जायेगा l
- हर व्यक्ति के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाई जाएगी।
- अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढाकर दो गुना किया जाएग।
- 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढाकर तीन गुना कर दिया जाएगा।
- कन्टेनमेंट जोन में हर पोलिंग स्टेशन पर टेस्टिंग की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी l
- अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइंस जारी l
दिल्ली के लिए चली यह मीटिंग करीब एक घंटे 20 मिनट चली, इसमें फोकस दिल्ली में कोरोना को रोकने, टेस्टिंग बेहतर करने,
अस्पतालों में बेड सुनिश्चित करने और बाकी हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने पर रहा।
दिल्ली को फौरन 500 रेलवे आइसोलेशन कोच दिए जा रहे हैं। इसके अलावा टेस्टिंग बढ़ाने के लिए केंद्र मदद करेगा।
amit-shah-meets-arvind-kejriwal discuss-covid-19-situation-in-delhi
मीटिंग में दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन शामिल हुए।
निजी अस्पतालों में 60% बेड कम रेट में उपलब्ध कराने, कोरोना ट्रीटमेंट व टेस्टिंग के रेट तय करने के लिए एक कमिटी बनाई गई है
जो कल तक अपनी रिपोर्ट देगी। सरकार ने अंतिम संस्कार के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने का निर्णय लिया है,
जिससे अंतिम संस्कार का इंतजार कम हो जाएगा।
सरकार ने स्काउट गाइड, NCC, NSS और बाकी स्वयंसेवी संस्थाओं को इस महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं में वालंटियर के नाते जोड़ने का फैसला किया है।
केंद्र सरकार ने दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने व इससे मजबूती से लड़ने के लिए भारत सरकार के और पांच वरिष्ठ अधिकारी देने का फैसला किया है।
amit-shah-meets-arvind-kejriwal discuss-covid-19-situation-in-delhi
दिल्ली सरकार को इस महामारी से लड़ने के लिए आवश्यक संसाधन जैसे ऑक्सीजन सिलिंडर, वेंटीलेटर, पल्स ऑक्सीमीटर व् अन्य सभी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आश्वासन मिला है।
दिल्ली सरकार ने सारे अस्पतालों में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था करने की मांग रखी है।
अगले हफ्ते तक 20 हजार एक्स्ट्रा बेड तैयार करने का टारगेट है। साथ ही प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कैपिंग लगाने की भी डिमांड रखी गई।
कोरोना टेस्टिंग को लेकर केजरीवाल सरकार ने कहा कि बाकी बीमारियों की तरह इसका भी टेस्ट हो और आसानी से रिपोर्ट मिले।
प्राइवेट लैब्स में जांच की कीमत कम की जाए। दिल्ली सरकार प्राइवेट अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए एक कमिटी भी बनाना चाहती है।
गृह मंत्री ने शाम को दिल्ली के तीन नगर निगमों के मेयर और कमिश्नर्स को भी बुलाया है।
उस मीटिंग में एलजी, सीएम और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे। दिल्ली में महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद सबसे ज्यादा कोरोना केसेज हैं।
amit-shah-meets-arvind-kejriwal discuss-covid-19-situation-in-delhi