मध्य प्रदेश में कांग्रेस का नया सियासी दाव, तीन नए जिलों को दी मंजूरी
मैहर, नागदा और चाचौड़ा यह तीन नए जिलों को कमलनाथ सरकार ने दी मंजूरी
BigNews MP-Government-Approved Three-New-Districts Maihar-Nagada-CHACHODA
भोपाल/मध्य प्रदेश (समयधारा) : एक तरफ मध्यप्रदेश में सियासी संकट जारी है l
जिसकी लड़ाई सुप्रीम कोर्ट में जारी है l वही दूसरी तरफ कमलनाथ सरकार ने एक नया सियासी दाव खेला है l
उन्होंने तीन नए जिलों को मंजूरी दे दी l यह तीन नए जिलें मैहर, नागदा और चाचौड़ा होंगे l
इसके जरियें यहाँ के नाराज कांग्रेस के बागी विधायकों को मनाने की कोशिश में जुटी है कमलनाथ सरकार l
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कुछ नाराज विधायकों ने खुलकर कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी जताई थी l
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राजनितिक तूफ़ान जोरों पर है l मौजूदा कांग्रेस सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे है l
एक तरफ बीजेपी और सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी दोनों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है l
तो दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी बागी विधायको को लेकर उठापठक करते नजर आ रहे है l
आज सुबह, बागी विधायकों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह
और अन्य नेताओं को एहतियातन हिरासत से रिहा कर दिया गया है l
BigNews MP-Government-Approved Three-New-Districts Maihar-Nagada-CHACHODA
नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर मध्य प्रदेश की अब तक की सभी ख़बरें आप जान सकते है l
MP नाटक : बेंगलूरु में दिग्विजय-डी के शिवकुमार आदि हिरासत में फिर रिहा
Breaking MP फ्लोर टेस्ट : सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, कल सुबह होगी सुनवाई
MP Breaking : 26 मार्च तक स्थगित हुए मध्यप्रदेश विधानसभा, फ्लोर टेस्ट नहीं होगा
मध्य प्रदेश में खिलेगा ‘कमल’ या ‘नाथ’, फ्लोर टेस्ट पर ‘असमजंस’
MP में राजनीतिक भूचाल : सिंघिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे बीजेपी को दी मध्यप्रदेश में ज्योति, जानियें क्या है विधानसभा का गणित
Breaking News : मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ी दरार, दिग्विजय पर बड़े आरोप
#Live MadhyaPradesh assembly result2018: मप्र. में कांग्रेस सरकार बनाने की तैयारी में,राज्यपाल से मांगा समय
मध्यप्रदेश चुनाव : मात्र 4337 वोटों नें शिवराज से छीन लिया राज़
अगर दो मुद्दों को संभाल लिए होते , तो वाकई सबसे बड़े चुनावी सर्वेयर होतें शिवराज
BigNews MP-Government-Approved Three-New-Districts Maihar-Nagada-CHACHODA