![bjp mla ram kadam says screening of javed akhtar films will be stopped till he apologises, जावेद अख्तर का विरोध हुआ तेज, माफ़ी मांगने तक उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं](/wp-content/uploads/2021/09/ram-kadam-javed-akhtar.webp)
bjp mla ram kadam says screening of javed akhtar films will be stopped till he apologises
मुंबई (समयधारा) : देश भर में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट के बीच l
वाद विवादों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया l बॉलीवुड के मशहूर लेखक/गीतकार जावेद अख्तर के एक बयान से इन दिनों तूफ़ान मचा हुआ है l
उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान हिंदू राष्ट्र का नारा देने वालों की तुलना तालिबान से की थी l इस वजह से उनके खिलाफ विरोध तेज हो गया है।
बीजेपी का वैचारिक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (आरएसएस) लंबे समय से भारत को एक हिंदू राष्ट्र बताता रहा है।
#BJP leader #RamKadam demands apology from #Lyricist #JavedAkhtar for his statement comparing #RSS with the #Taliban. He also added that his party will not allow screenings of Javed Akhtar's movies in the country till he apologises.@ramkadam @Javedakhtarjadu pic.twitter.com/JC8adCi7aD
— Mojo Story (@themojostory) September 5, 2021
महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक राम कदम ने कहा कि जब तक आरएसएस के पदाधिकारियों से अख्तर माफी नहीं मांगते,
तब तक उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होने दी जाएगी। राम कदम ने ट्विटर पर एक वीडियो मैसेज में कहा, “
जावेद अख्तर की ओर से यह बयान शर्मनाक होने के साथ ही संघ और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की बेइज्जती करने वाला भी है।
इससे इन संगठनों की विचारधारा का पालन करने वालों को भी ठेस पहुंची है।”
उनका कहना था कि इन संगठनों के कार्यकर्ता समाज के निर्धन तबके की सेवा करते हैं और अख्तर ने उन्हें बेइज्जत किया है।
bjp mla ram kadam says screening of javed akhtar films will be stopped till he apologises
Monday Thoughts : ठोकर लगने का यह मतलब,यह नहीं होता की आप चलना छोड़ दे
कदम ने कहा, “ऐसा बयान देने से पहले अख्तर को सोचना चाहिए था कि इसी विचारधारा वाले लोग अब सरकार चला रहे हैं और राज धर्म निभा रहे हैं।
अगर विचारधारा तालिबानी होती तो क्या वह ऐसी बात कह पाते। इससे पता चलता है कि उनके बयान कितने हल्के हैं।
हम उनकी किसी फिल्म को तब तक नहीं चलने देंगे, जब तक वह संघ के पदाधिकारियों से माफी नहीं मांगते।”
पूर्व सांसद अख्तर फिल्म निर्माता जोया अख्तर और अभिनेता फरहान अख्तर के पिता हैं।
राम कदम ने एक अन्य ट्वीट में कहा
जेलेबी जैसी गोल भाषा? एक बिंदु पर #शिवसेना स्वीकार करती है कि #JavadeAkhtar ने गलत बयान दिया है।
तो आप किसका इंतज़ार कर रहे हैं 24 घंटे की शिकायत के बाद भी हम उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं करते?
दस्तक देने की हिम्मत है तो? उनके घर के सामने आपको राडा धारण करने से किसने रोका?
जिलेबी सारखी गोल गोल भाषा ? एका ठिकाणी #शिवसेना मान्य करते आहे की #जावेदअख्तर यांनी चुकीचे विधान केले आहे. मग वाट कसली पाहताय ? आम्ही तक्रार करून 24 तास होऊनही त्यांना अटक का करत नाही ? हिम्मत असेल तर ठोका बेडय़ा ? त्याच्या घरा समोर , राडा करण्यापासून कोणी रोखले तुम्हाला? https://t.co/yt8MiL2Ju0
— Ram Kadam (@ramkadam) September 6, 2021