
Breaking Massive Fire Breaks Out At Kingdom of Dreams Gurgaon
नयी दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली के पास गुरुग्राम में स्थित फेमस किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स (#kingdomofdreams) में आग लग गयी l
आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है l यह स्थान काफी फेमस है यहाँ कल्चर आर्ट गैलरी के अलावा कई कलाकार नाटक भी प्रस्तुत करते है l
यह स्थान पर्यटकों के बीच काफी फेमस है l कई सारे पर्यटक इस स्थान पर जरुर जाते है l
सेक्टर 29 में स्थित Kingdom Of Dreams में भयंकर आग लग गयी है l
7 बजे से दमकल कर्मचारी, ग्यारह गाड़ियों की मदद से आग को नियंत्रित करने में लगे हुए हैं! स्थिति नियंत्रण में है l
Breaking Massive Fire Breaks Out At Kingdom of Dreams Gurgaon
सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इस आग के वीडियो शेयर किये है l
Breaking Massive Fire Breaks Out At Kingdom of Dreams Gurgaon
Massive fire breaks out at Kingdom of Dreams, Gurgaon @ 8:30am!
Multiple fire tenders in action. KOD has been shut for years now. No loss of life or injuries reported for now.
Smoke visible from main Delhi – Gurugram highway.. pic.twitter.com/erP446eBvX
— Bunny Punia (@BunnyPunia) March 13, 2025
जानियें किंगडम ऑफ़ ड्रीम्स के इतिहास के बारें में l
किंगडम ऑफ ड्रीम्स भारत का पहला लाइव एंटरटेनमेंट, थिएटर और लीजर डेस्टिनेशन है, और सेक्टर 29, गुड़गांव हरियाणा में स्थित है।
इसका उद्घाटन 29 जनवरी, 2010 को हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और 18 सितंबर, 2010 को केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से खोला गया था l
हमारी टीम के कई लोग किंगडम ऑफ ड्रीम्स में जा चुकें है l यह बेहद ही खुबसूरत है l यहाँ पर न सिर्फ कल्चर आर्ट गैलरी है l

बल्कि कई राज्यों के प्रसिद्ध व्यजन भी मौजूद है l राजस्थान हैदराबाद मुंबई सहित कई राज्यों की फेमस खाना यहाँ मौजूद है l लोग यहाँ अपने परिवार के साथ आते है l वही यहाँ पर लाइव म्यूजिक के साथ फेमस नाटक भी किये जाते है l
यहाँ के फेमस नाटक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते है l 2018-2019 में हमारी टीम इस जगह कई बार जा चुकी है l यहाँ की कुछ पुरानी यादें आज भी कई लोगों के दिलों पर राज करती है l फेमस आर्ट गैलरी हो या फिर लजीज खाना l वही कृतिम आकाश जो इस जगह को और खुबुसुरत बना देता है l
Breaking Massive Fire Breaks Out At Kingdom of Dreams Gurgaon