
breakingnews Basavaraj S Bommai new cm of karnataka
कर्नाटक : कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे बसवराज एस बोम्मई l
(Karnataka) के नए मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है।
बसवराज एस बोम्मई (Basavaraj S Bommai) कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे।
राज्य के लिए BJP पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार शाम उनके नाम की घोषणा की ।
BJP विधायक दल की बैठक में हुआ फैसला l इससे पहले,
आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया l
दो साल पूरे होने के बाद उन्होंने इस्तीफा दिया l इस्तीफा देते वक्त वह बेहद भावुक दिखें l
उन्होंने कहा में हमेशा से अग्नि परीक्षा से गुजरा हूँ l
Breaking News : आखिरकार कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफा दिया
इससे पहले,
आखिरकार कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों विराम लग ही गया l
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने गुरुवार को पहली बार 26 जुलाई के बाद पद छोड़ने का संकेत दिए।
कर्नाटक : येदियुरप्पा ने दिया मुख्यमंत्री बने रहने पर यह बड़ा बयान
Breaking News कर्नाटक : येदियुरप्पा ने की इस्तीफे की पेशकश..! अफवाह या सच..?
Breaking News कर्नाटक : येदियुरप्पा ने की इस्तीफे की पेशकश..! अफवाह या सच..?
मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का संकेत देते हुए येदियुरप्पा ने इस संबंध में लगाई जा रही
अटकलों पर गुरुवार को पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह BJP के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का पालन करेंगे।
breakingnews Basavaraj S Bommai new cm of karnataka
लिंगायत समुदाय के 75 वर्षीय नेता येदियुरप्पा ने यह भी कहा कि पार्टी आलाकमान कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर
उनके भविष्य के बारे में 25 जुलाई को उन्हें निर्देश देगा। येदियुरप्पा सरकार के दो साल 26 जुलाई को पूरे हो जाएंगे।
Live Farmers Protest Updates : कड़े पहरे के बीच किसानों की संसद शुरू
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह (गृह मंत्री) और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का मेरे प्रति विशेष स्नेह एवं विश्वास है।
आप जानते हैं कि उन लोगों को कोई पद नहीं दिया जाता जिनकी उम्र 75 साल से अधिक हो गयी है
लेकिन मेरे काम की सराहना करते हुए उन्होंने 78 वर्ष की आयु होने के बावजूद मुझे मौका दिया।
breakingnews Basavaraj S Bommai new cm of karnataka
पत्रकारों से बातचीत में येदियुरप्पा ने कहा कि उनका इरादा आने वाले दिनों में पार्टी को मजबूत करना और उसे फिर से सत्ता में लाना है।
Bigg-Boss-15:जारी हुआ बिग बॉस15 का पहला प्रोमो,सलमान ने कहा-टीवी पर बैन!
उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेता 25 जुलाई को मुझे जो भी निर्देश देंगे, उनके आधार पर मैं 26 जुलाई से अपना काम शुरू करूंगा।
हमारी सरकार के दो साल पूरे होने के सिलसिले में 26 जुलाई को हमारा एक खास कार्यक्रम है।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशों का पालन करूंगा।
breakingnews Basavaraj S Bommai new cm of karnataka
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि येदियुरप्पा 26 जुलाई को इस्तीफा दे सकते हैं, जब उनकी सरकार के दो साल पूरे हो जाएंगे।
येदियुरप्पा पिछले हफ्ते नई दिल्ली का दौरा किया था, जहां उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।