breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

बढ़ते कोरोना ने रोका दिल्ली का दिल,प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद,जारी हुए नए प्रतिबंध,जानें सबकुछ

बढ़ते कोरोना केसों(Corona cases)के कारण जारी हुए नए प्रतिबंधों को लेकर यदि आपके मन में कोई दुविधा है तो आज हम आपकी शंकाएं दूर करने के लिए कुछ जरुरी सवालों के जवाब लेकर आएं है। चलिए बताते है

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions

नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना लगातार बेकाबू होता जा(COVID-19-cases-in-Delhi)रहा है।

बढ़ते कोरोना केसों ने दिल्ली की धड़कन को रोक दिया है।नतीजा अब दिल्ली(Delhi)में नए प्रतिबंध लागू होने जा रहे(COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions)है।

कोविड-19(COVID-19)मामलों की बढ़ोतरी ने दिल्ली में नाइट कर्फ्यू,येलो अलर्ट और वीकेंड कर्फ्यू की नौबत तो पहले ही ला दी थी,अब सभी प्राइवेट ऑफिसों को भी बंद करने का निर्देश दे दिया गया(COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions-private-offices-remain-closed)है।

वैसे यहां आपको बता दें कि निजी कार्यालयों के मैनेजमेंट ऑफिस चालू रहेंगे।

Delhi Unlock Guidelines-आज से 50फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे जिम,मैरिज हॉल,जानें सबकुछ

लेकिन बढ़ते कोरोना केसों(Corona cases)के कारण जारी हुए नए प्रतिबंधों को लेकर यदि आपके मन में कोई दुविधा है तो आज हम आपकी शंकाएं दूर करने के लिए कुछ जरुरी सवालों के जवाब लेकर आएं है। चलिए बताते है:

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions:

प्रश्न: किन-किन कंपनियों के कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने की अनुमति है?
उत्तर: सिर्फ जरूरी सेवा जैसे बैंक(Bank), वित्तीय संस्थाएं, बीमा व मेडिक्लेम, दवाई कंपनियों के प्रबंधन, भंडारण व निजी सुरक्षाकर्मी को कार्यालय आने की अनुमति है। इसके अलावा जरूरी सेवाओं की एक पूरी सूची है उन सभी को मंजूरी मिली हुई है।

प्रश्न: क्या रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। 
उत्तर: जी हां, रेस्टोरेंट खुले रहेंगे क्योंकि भोजन को जरूरी सेवा में रखा गया है। हालांकि आप वहां बैठकर नहीं खा सकेंगे। आप वहां से पैक कराकर ले जा सकते है।

प्रश्न: मैं मोटर कंपनी के सर्विस सेंटर पर काम करता हूं, क्या मेरा ऑफिस खुला रहेगा। 
उत्तर: डीडीएमए(DDMA)आदेश के मुताबिक वाहन सर्विस सेंटर के कार्यालय जरूरी सेवा में शामिल नहीं है इसलिए बंद रहेगा।

प्रश्न: सार्वजनिक परिवहन सेवाएं बंद रहेगी या चलेगी। 
उत्तर: दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन सेवाएं चलती रहेगी। मेट्रो, बस टैक्सी, ऑटो समेत अन्य परिवहन साधनों पर कोई पाबंदी नहीं है।

Delhi सरकार ने शुरु की Covid-19 Scheme,कोरोना मृतक परिवारों को 50,000 रुपए,प्रतिमाह पेंशन

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions

प्रश्न: बाजार खुलेंगे या बंद रहेंगे। 
उत्तर: बाजार खुलेंगे। निजी कार्यालयों को बंद करने का आदेश है बाजार की दुकानों को नहीं। वह पहले की ही तरह सम विषण की तरह खुलेंगे।

प्रश्न: अब वीकेंड कर्फ्यू नहीं लगेगा। 
उत्तर: वीकेंड कर्फ्यू हटाने को लेकर कोई आदेश नहीं है, यह आगे भी लगेगा, इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवा से जुडे़ ऑफिस ही खुलेंगे। उसमें बहुत सी सेवाओं के लिए ई-पास जरूरी होगा।

प्रश्न: क्या ई-पास लेकर गैर जरूरी निजी कार्यालय खोले जा सकते है। 
उत्तर: नहीं, गैर जरूरी श्रेणी में आने वाले कार्यालयों को खोलने के लिए कोई ई-पास की व्यवस्था नहीं है, सभी को 100 फीसदी घर से काम(work from home)करना होगा।

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions

प्रश्न: मैं निजी कंपनी में कार्यरत हूं। तो क्या मैं सड़क पर भी नहीं निकल सकता हूं।
उत्तर: ऐसा नहीं है। अगर आप निजी कंपनी में काम करते है। आपका ऑफिस बंद है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप सड़क पर नहीं निकल सकते।

आप निकल सकते है मगर सरकार की अपील है कि घर से बहुत जरूरत होने पर निकले। नाइट कर्फ्यू के दौरान आप नहीं निकल सकते है।

प्रश्न: क्या मैं सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल पर खा सकता हूं। 
उत्तर: नहीं, आप रेस्टरेंट ही नहीं बल्कि सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल पर खाने पर पाबंदी है। वहां से पैक कराकर ले जा सकते है।

Delhi Corona Updates : कोरोना के नए मामलों में कमी, पर मौत के आंकड़े रहे डरा

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions

 

निजी कंपनियों में इन श्रेणी के कार्यालयों को है छूट 

बैंक, गैर बैकिंग सेवाएं, सूक्ष्म वित्तीय संस्थान, निजी सुरक्षा कंपनी, आरबीआई व उससे जुड़ी संस्थाएं, लेनदेन को लेकर परिचालन करने वाली कंपनियां, जरूरी सेवा से जुड़ी कंपनी, दवाई कंपनियों का प्रबंधन कार्यालय।

साथ ही मीडिया कार्यालय, अस्पताल, क्लीनिक, स्वास्थ्य जांच वाले लैब समेत अन्य जरूरी सेवा से जुड़े संस्थान।

COVID-19-cases-in-Delhi-impose-new-restrictions

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button