breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Delhi AIIMS के आपातकालीन विभाग के करीब लगी आग,मरीज बाहर निकाले गए

अभी कुछ दिन पहले भी दिल्ली के एम्स(AIIMS) में आग लगने की खबर आई थी। तब 16 जून की रात दिल्ली एम्स(Delhi AIIMS) के 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी...

Delhi-AIIMS-fire-breaks-out-near-emergency-ward

नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली के एम्स(Delhi-AIIMS)अस्पताल में28जून,सोमवार सुबह पांच बजे आग लग गई।

यह आग आपातकालीन विभाग के नजदीक ग्राउंड फ्लोर के स्टोर रूम में(Delhi-AIIMS-fire-breaks-out-near-emergency-ward)लगी।

हादसे की जगह पर फायर-ब्रिगेड की गाड़ियां आग का दमन करने के लिए पहुंच गई है और आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार,एम्स में आग(AIIMS Fire)के हादसे के बाद भर्ती मरीजों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मरीज बाहर खड़े हुए है।अभी फिलहाल किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।

गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले भी दिल्ली के एम्स(AIIMS) में आग लगने की खबर आई थी। तब 16 जून की रात दिल्ली एम्स(Delhi AIIMS) के 9वें फ्लोर पर आग लग गई थी।

फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियों को आग को बुझाने के लिए रवाना किया गया था। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ था चूंकि फ्लोर को पहले ही खाली करा लिया गया था।

बकौल फायर डिपार्टमेंट, उन्हें रात 10:32 पर अस्पताल की तरफ से अलर्ट मिला था।

शुरुआती जांच से पता चला था कि रेफ्रिजरेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।

आग अस्पताल के कनवर्जेंस ब्लॉक में लगी थी, जहां मुख्य रूप से विभिन्न नैदानिक प्रयोगशालाएं और जांच अनुभाग हैं।

 

 

Delhi-AIIMS-fire-breaks-out-near-emergency-ward

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button