breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें

Breaking News Delhi LIVE: दिल्ली मेयर चुनाव में शैली ओबरॉय जीती

आज भी AAP और BJP पार्षदों के बीच तनातनी देखने को मिली। आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतरी थी l

delhi-breaking-news-live-update-shelly-oberoi-new-mayor-of-mcd-delhi

Breaking News Delhi LIVE: दिल्ली मेयर चुनाव में शैली ओबरॉय की जीत तय, AAP ने दिया BJP झटका

 दिल्‍ली का मेयर चुनने के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। एमसीडी सिविक सेंटर में चुनाव प्रक्रिया चल रही है।

आज भी AAP और BJP पार्षदों के बीच तनातनी देखने को मिली।

आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेरॉय को अपना प्रत्याशी बनाया है। उनके सामने बीजेपी ने रेखा गुप्ता को मैदान में उतारा है।

चुने जाने के बाद मेयर ही डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के चुनाव की अध्यक्षता भी करेंगे।

तीनों नगर निगम एक होने पर करीब 10 साल बाद ऐसा मौका आया है कि दिल्ली में एक मेयर होंगे।

वहीं, कथित जासूसी मामले में दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज होगा।

delhi-breaking-news-live-update-shelly-oberoi-new-mayor-of-mcd-delhi

दिल्ली मेयर चुनाव (Delhi Mayor Election) के 80 दिन बाद आखिरकार दिल्ली को अपनी नई मेयर मिल गई है।

आम आदमी पार्टी (AAP) की शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) दिल्ली की नई मेयर बनी हैं।

दिल्ली को मेयर मिलने का सफर आसान नहीं था। दिल्ली में बीते साल 4 दिसंबर को मेयर चुनाव हुए थे।

चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आए थे। चुनाव के नतीजों से बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा और आम आदमी पार्टी ने 250 वार्डों में से 134 वार्डों पर जीत हासिल कर परचम लहराया।

आखिरकार चौथी बार हुई चुनाव प्रक्रिया में दिल्ली को नया मेयर बन गया है। कोई भी कांग्रेस का पार्षद वोट डालने नहीं आया।

प्रोटेम स्पीकर सत्या शर्मा ने दो बजे से ठीक पहले घोषणा की कि वोटिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मैं सभी का आभार व्यक्त करती हूं।

चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। दो बजते-बजते साफ हो गया कि आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं।

वार्ड नंबर 47, 188, 189, 213, 227, 234 और 245 के पार्षदों ने वोट नहीं किया।  ज्यादातर कांग्रेस पार्षद हैं, जिन्होंने मतदान नहीं किया।

दिल्ली मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय को 150 और भाजपा उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 116 वोट मिले। कुल 266 वोट पड़े थे।

शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi Education) ने इग्नू के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पीएचडी की है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button