Delhi में 10 नवंबर छठ पूजा पर होगी सार्वजनिक छुट्टी- दिल्ली सरकार
आपको बता दें कि इस वर्ष 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगी और फिर 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा।
Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday
नई दिल्ली:दिल्ली सरकार ने छठ पूजा(Chhath Puja)पर सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है। इसलिए दिल्ली में अब 10नवंबर 2021को छठ पूजा के अवसर पर सरकारी छुट्टी रहेगी।
दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि छठ(Chhath) दिल्ली के लोगों के लिए भी एक महत्वपूर्ण त्यौहार है।
इसलिए दिल्ली(Delhi)में छठ के अवसर पर 10 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।
आपको बता दें कि इस वर्ष 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व(Chhath Puja 2021) की शुरुआत हो जाएगी और फिर 10 नवंबर को डूबते सूर्य को व्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाएगा।
Happy Diwali 2021:धन मिले अपार,मां लक्ष्मी आएं आपके द्वार…प्रियजनों को भेजें ऐसे ही दिवाली संदेश
Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday
जानिये दिल्ली में छठ पर्व मनाने के लिए क्या है दिशा-निर्देश?
पिछले दिनों दिल्ली में छठ पूजा आयोजित करने के लिए कुछ दिशा-निर्देश दिए है।यह आदेश DDMA ने औपचारिक रुप से दिए है,इनमें कहा गया है कि यमुना नदी के किनारे पर छठ पूजा के लिए कोई साइट नहीं बनाई जाएगी।
रेवन्यू डिपार्टमेंट को छठ पूजा आयोजन के लिए साइट चिन्हित करने और उसे तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।
इसके साथ ही डीडीएमए के आदेश में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किए जाने का निर्देश दिया गया है।
Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday
दिवाली हो या छठ पूजा त्यौहार स्पेशल ट्रेन चलेंगी 2 NOV से, जाने सभी डिटेल्स
Delhi में सभी जिलों के DCP को दिए गए है ये निर्देश
Delhi-chhath-Puja-10thNovember-2021-public-holiday