![delhi-corona odd-even-weekend-curfew-will-continue offices-will-open-with-50-capacity, DelhiCorona-जारी रहेगा ऑड-ईवन व वीकेंड कर्फ्यू, ऑफिस 50% झमता के साथ रहेंगे चालू](/wp-content/uploads/2021/12/Delhi-night-curfew.webp)
delhi-corona odd-even-weekend-curfew-will-continue offices-will-open-with-50-capacity
नई दिल्ली (समयधारा) – देश भर में कोरोना का असर कम हो रहा है l वही दिल्ली में भी कोरोना कम हो रहा है l
इसी को ध्यान में रखकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू और ऑड-ईवन को खत्म करने का प्रस्ताव उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) के पास भेजा था l
इस पर उपराज्यपाल ने राजधानी दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू (Weekend Curfew in Delhi) जारी रखने का फैसला लिया है।
हालांकि, निजी ऑफिस 50 फीसदी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे।
जोक्स : आज का ज्ञान…अपना मोबाइल डाटा हमेशा ऑन रखें…
उपराज्यपाल बैजल के ऑफिस ने एक आदेश में कहा है कि निजी कार्यालय 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
बैजल ने कहा कि जहां तक वीकेंड कर्फ्यू की बात है तो अभी इसे हटाने की जरूरत नहीं है।
उपराज्यपाल ने कहा कि राज्य में कोरोना के हालात और सुधरने के बाद वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों को खोलने को लेकर फैसला किया जा सकता है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को भेजे प्रस्ताव में वीकेंड कर्फ्यू और दुकानों के ऑड-ईवन के खुलने को खत्म करने की मंजूरी मांगी थी।
प्रस्ताव में निजी कार्यालय के 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की भी अनुमति मांगी गई थी जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।
राज्य सरकार ने कहा था कि अगर दिल्ली में कोरोना के मामले कम होंगे तो पाबंदियों में छूट दी जाएगी।
हालांकि, बैजल के फैसले के बाद अब फिलहाल ऑड-ईवन से ही दुकानें खुला करेंगी।
क्या आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे है..? तो तुरंत अपनाएं यह फाडू टिप्स