Delhi-corona-update-positivity-rate-3-95pc-new-covid-case-366-in-last-24-hours
नई दिल्ली:दिल्ली में कोरोना के मामलों में फिर से बढ़ा उछाल आया(Delhi-corona-update) है।बीते 24 घंटों में शुक्रवार को दिल्ली में 366 नए कोविड मामले दर्ज(Delhi new-covid-case-366-in-last-24-hours)हुए
और पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 3.95फीसदी तक पहुंच गई।कोरोना मामलों में यह पॉजिटिविटी रेट इस साल 3 फरवरी के बाद सबसे ज्यादा दर्ज हुई(Delhi-corona-update-positivity-rate-3-95pc-new-covid-case-366-in-last-24-hours) है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में बढ़ते कोरोना मामलों ने बच्चों के लिए खासी चिंता पैद कर दी है,खासकर छोटे बच्चों के लिए,जिनका अभी पूरी तरह वैक्सीनेशन(Children vaccination) भी नहीं हुआ।
हालांकि एक्सपर्ट्स कह रहे है कि इस सिचुएशन से फिलहाल डरने की नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरुरत है।
आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। गुरुवार को जहां कोविड-19 के 325 नए केस दर्ज हुए,
तो वहीं शुक्रवार को इनमें उछाल देखा गया और कोरोना के नए मामले 366 आएं। पॉजिटिविटी रेट भी छलांग लगाकर चार फीसदी के करीब पहुंच(Delhi-corona-update-positivity-rate-3-95pc-new-covid-case-366-in-last-24-hours)गया।
दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए DDMA ने 20 अप्रैल को बैठक बुलाई है।
देश में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. जो कि कल के मुकाबले 5.7 फीसदी कम हैं.
सरकार की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है।
जबकि पिछले 24 घंटे में 810 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं। कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,191 रह गए हैं।
Corona Cases Today : नए मामलों में 17 फीसदी का बड़ा उछाल
Delhi-corona-update-positivity-rate-3-95pc-new-covid-case-366-in-last-24-hours