
DELHI Free travel of women in buses ends ..! Kejriwal government collapsed
नई दिल्ली (समयधारा) : बसों में महिलाओं का फ्री सफ़र ख़त्म .!! दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिरी…!!!
- दिल्ली में नए कानून के तहत अब LG-BJP की सरकार..!
- बीजेपी ने उपराज्यपाल के तहत सत्ता पर किया कब्जा..!!
- केजरीवाल की रामलीला मैदान पर भूख हड़ताल..!!!
आखिरकार वही हुआ जिसका डर था l दिल्ली में केजरीवाल सरकार गिरा दी गयी ..!! पूर्ण बहुमत वाली आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा..!
उपराज्यपाल ने अपने विशेष अधिकार का उपयोग करते हुए केजरीवाल को सत्ता से बेदखल कर दिया..!!
केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी के लिए होली का दिन किसी बड़ी त्रासदी से कम नहीं है..!!!
गौरतलब है कि पिछले दिनों लोकसभा में दिल्ली के लिए नए कानून का बिल पेश हुआ था l जिसमे उपराज्यपाल को कई अधिकार दिए गए थे l
DELHI Free travel of women in buses ends ..! Kejriwal government collapsed
उन्ही विशेष अधिकार का उपयोग करते हुए उपराज्यपाल ने यह कदम उठाया l दिल्लीवासी और आम आदमी पार्टी के सपोर्ट करने वाले लोग सकेत में है और क्रोधित भी है l
इस कदम पर केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह लोकतंत्र की ह्त्या है l बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है l
हम इसे लेकर भूख हड़ताल पर जा रहे है l वही मनीष सिसोदिया ने इसकी घोर निंदा की है l
बीजेपी ने इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है l उन्होंने इस दिल्ली का आपसी मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया है l
सुचना (NOTE) : यह लेख सिर्फ और सिर्फ होली पर राजनीतिक व्यंग के रूप में लिखा गया है, यह आर्टिकल हम होली पर पाठकों के मनोरंजन लिए लेकर आये है l
DELHI Free travel of women in buses ends ..! Kejriwal government collapsed
इस लेख में किसी भी व्यक्ति विशेष या पार्टी विशेष को अपमानित या हानि पहुंचानी की हमारी दुर्भावना नहीं है l
अगर किसी भी व्यक्ति विशेष या पार्टी को जाने-अनजाने हमारे इस लेख से ठेस या दुःख पहुंचता है,
तो हम उसके लिए क्षमा मांगते है और कहते है …..बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है, बुरा न मानो-होली है