Delhi-Gaffar-Market-massive-fire-in-Karol-Bagh
नई दिल्ली:दिल्ली(Delhi)में आग उगलती गर्मी का आलम यह है कि आएं दिन कहीं न कहीं से आग लगने की खबरें थमने का नाम ही नहीं ले(Fire in Delhi)रही।
इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि दिल्ली में करोल बाग(Karol-Bagh)की मशहूर गफ्फार मार्केट(Gaffar market)में भीषण आग लग गई(Delhi-Gaffar-Market-massive-fire-in-Karol-Bagh) है।
आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 39 गाड़िया मौके पर पहुंच गई और आग काबू करने की कोशिश की।
आग की भीषणता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां पर दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर (Delhi-Gaffar-Market-massive-fire-in-Karol-Bagh)पहुंची।
अग्निश्मन विभाग के अनुसार, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और अभी तक किसी भी शख्स के आग में फंसे होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
भीषण गर्मी के बीच आग लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। करोल बाग के गफ्फार मार्केट में लगी आग की लपटें दूर से भी दिखाई(Delhi-Gaffar-Market-massive-fire-in-Karol-Bagh)दीं।
सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि आग जहां पर लगी वहां पर गली काफी संकरी है। इसके चलते उन्हें आग बुझाने में काफी मशक्कत भी करनी पड़ी।
Delhi | Massive fire breaks out in the Gaffar market, Karol Bagh
Total 39 fire tenders rushed to the site. Fire is under control. No one trapped or injured: Delhi Fire Service pic.twitter.com/7Jfg6JlLQs
— ANI (@ANI) June 12, 2022
गफ्फार मार्केट को इलेक्ट्रॉनिक्स के बड़े बाजारों में शुमार किया जाता है। ऐसे में दिन के वक्त यहां पर काफी भीड़ होती है और बड़ी संख्या में लोग यहां पर आते हैं। दिन के वक्त आग लगती तो स्थितियां ज्यादा गंभीर हो सकती थीं।
आग लगने के वक्त मार्केट बंद था और यहां पर बहुत कम संख्या में लोग थे। इसके चलते किसी भी शख्स को नुकसान नहीं पहुंचा है।
Delhi के नए उपराज्यपाल बनाएं गए विनय कुमार सक्सेना,जानें उनके बारे में सबकुछ
Delhi-Gaffar-Market-massive-fire-in-Karol-Bagh