
Delhi-govt-notifies-Covid-19-Scheme-to-COVID-victims’-kin
नई दिल्ली:दिल्ली की केजरीवाल सरकार(Delhi-govt)ने मंगलवार को कोरोना मृतक परिवारों के लिए कोविड-19 वित्तीय सहायता योजना अधिसूचित की है।
और साथ ही दिल्ली के जिन परिवारों ने अपने इकलौते कमाऊं सदस्य को कोरोना के कारण खो दिया है,उन्हें भी प्रति माह 2,500 रुपए पेंशन दी (Delhi-govt-notifies-Covid-19-Scheme-to-COVID-victims’-kin)जाएगी।
दरअसल,समाज कल्याण विभाग की नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्यमंत्री COVID-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत, COVID-19 के कारण एक सदस्य को खोने वाले हर एक परिवार को 50,000 रुपए की आर्थिक मदद(COVID victims’ kin Rs50k-ex-gratia)दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त, महामारी के कारण एकमात्र कमाने वाले को खो देने वाले परिवारों को हर महीने 2,500 रुपए पेंशन(monthly-pension) भी दी जाएगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने इस योजना का एलान 18 मई को किया था।
कोरोना के कारण दिल्ली के अनाथ हुए बच्चों को उन्होंने फ्री शिक्षा और आर्थिक मदद देने का भी वादा किया था।
समाज कल्याण विभाग की अधिसूचना में लिखा है, “सरकार पीड़ित परिवार के किसी एक सदस्य को सिविल डिफेंस वालंटियर बनाने पर भी विचार कर रही है।
इसके अतिरिक्त राज्य मौजूदा नीति के अनुसार आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा की जरूरतों को भी पूरा करेगा।”
इस योजना के अंतर्गत अनुग्रह राशि के लिए आवेदन करने के लिए कोई उम्र का कोई मानदंड नहीं है।
इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि, “मृतक और आश्रित दोनों दिल्ली से होने चाहिए… उनकी मौत COVID-19 से ही हुई है ये भी प्रमाणित किया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि केजरीवाल ने 18 मई को एक डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,
Delhi-govt-notifies-Covid-19-Scheme-to-COVID-victims’-kin
-“हर परिवार, जिसमें कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हुई है, उन्हें 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।”
-उन्होंने बताया था, “कई परिवार ऐसे भी हैं, जहां कमाने वाले सदस्य की COVID-19 के कारण मौत हो गई।
-ऐसे परिवारों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि के अलावा 2,500 रुपए की मासिक पेंशन भी दी जाएगी।”
-उन्होंने कहा था कि जिन बच्चों ने अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को COVID-19 में खो दिया है, उन्हें भी 25 साल की उम्र तक हर महीने ₹ 2,500 प्रदान किए जाएंगे।
-दिल्ली सरकार उन्हें भी मुफ्त शिक्षा देगी।
Delhi-govt-notifies-Covid-19-Scheme-to-COVID-victims’-kin
दिल्ली कोरोना केस-Delhi corona update
बीते 24 घंटों में दिल्ली में 134 नए Covid-19 केस आए, 467 ठीक हुए और आठ मौतें हुईं।
हालांकि सोमवार की तुलना में केसेज में मामूली बढ़ोतरी हुई जब शहर में 89 नए कोरोनोवायरस मामले आए थे।
दिल्ली ने सोमवार को अपना सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 0.16 प्रतिशत दर्ज किया था।
देश की राजधानी में कुल मामलों की संख्या 14,32,778 हो गई है, जिसमें 1,918 एक्टिव केस शामिल हैं।
दिल्ली ने इस साल 10 मार्च को 1900 एक्टिव केस दर्ज किए थे और आज के एक्टिव केस की गिनती तब से सबसे कम है।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 0.2 प्रतिशत था।
Delhi-govt-notifies-Covid-19-Scheme-to-COVID-victims’-kin