मोदी सरकार की सौगात Delhi-Meerut बस 45 मिनट में, Expressway खुला,अभी नहीं लगेगा Toll
दिल्ली-मेरठ की यात्रा 2.30 घंटे से घटकर हुई 45 मिनट, आम लोगों के लिए खुला Delhi-Meerut Expressway
Delhi-Meerut Expressway open to common people
नई दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार बहुप्रतीक्षित दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) आम लोगों लिए खुल गया l
इस एक्सप्रेसवे के खुल जाने से अब दिल्ली से मेरठ का सफर सिर्फ 45 मिनट में कर सकेंगे।
जबकि इससे पहले दिल्ली से मेरठ जाने मे कम से कम 2.5 घंटे लगते थे।
कोरोना महामारी की वजह से इस प्रोजेक्ट में एक साल की देरी हुई थी l
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्विट करके बकाया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को पब्लिक के लिए खोल दिया गया है।
Delhi-Meerut Expressway open to common people
नितिन गडकरी ने एक वीडियो ट्विट करते हुए कहा, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे अब पूरा हो चुका है,
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के रिकॉर्ड टाइम में पूरा होने में मेरठ के सांसद श्री @MP_Meerut जी ने अपनी ओर से हर संभव सहयोग किया है। मेरठ के लोग, सांसद, विधायक, व अन्य जनप्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन जिनके असंख्य सहयोग और प्रयासों से यह संभव हो पाया। https://t.co/whLZrxokjC
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 1, 2021
और यातायात के लिए खोल दिया गया है। हमने दिल्ली-मेरठ के बीच यात्रा का समय 2.5 घंटे से घटाकर 45 मिनट करने का अपना वादा पूरा किया है।
(Delhi-Meerut Expressway open to common people) उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा
Delhi Meerut Expressway has now been completed & opened to traffic. We have full filled our promise of reducing travel time between Delhi – Meerut from 2.5 hours to 45 minutes. #PragatiKaHighway pic.twitter.com/OgFyOJ5QLs
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) April 1, 2021
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के रिकॉर्ड टाइम में पूरा होने में मेरठ के सांसद श्री
जी ने अपनी ओर से हर संभव सहयोग किया है। मेरठ के लोग, सांसद, विधायक, व अन्य जनप्रतिनिधियों का हार्दिक अभिनंदन जिनके असंख्य सहयोग और प्रयासों से यह संभव हो पाया।