राज्यों की खबरेंbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Delhi मुस्तफाबाद में मौत की बिल्डिंग गिरने से 4 की मौत, 12 लोग अभी भी मलबे में, जिम्मेदार कौन

मुस्तफाबाद में लोगों की मौत वही करीब 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका

Delhi-Mustafabad-Building-Collapses Many-Dead-Several-Trapped

मुस्तफाबाद/दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली के मुस्तफाबाद में बड़ा हादसा l एक चार मंचिला मकान (#Building) ढही l 

4 की मौत, 10 से 12 लोग अभी भी मलबे में फंसी होने की आशंका l आखिर इस बिल्डिंग के गिरने का जिम्मेदार कौन…?

MCD..? SDM..? DM..? या वो लोग जो पैसा देकर बिना परमिशन के खतरों से भरे अवैध निर्माण बनाते है..? 

मौके पर डॉग स्क्वॉड, एनडीआरए और पुलिस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हादसे के तुरंत बाद धूल का गुबार दिखाई दे रहा है।

घटनास्थल का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो इमारत के पास ही गली में लगा था।

इस वीडियो में हादसे के बाद तेजी से उठता धूल का गुबार साफ देखा जा सकता है। ये बताता है कि ये हादसा कितना भयानक था।

सीसीटीवी फुटेज में हादसे का समय रात के 2 बजकर 39 मिनट दिखाई दे रहा है।

दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब ढाई बजे घर गिरने की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची तो पूरी बिल्डिंग ढही हुई मिली।

हादसे वाली बिल्डिंग में कौन-कौन रहता था?

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि यहां दो पुरुष, दो बहुएं, उनके परिवार और किराएदार रहते हैं। सबसे बड़ी बहू के तीन बच्चे हैं, दूसरी बहू के भी तीन बच्चे हैं…अभी हमें कुछ नहीं पता। वे कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।”

Delhi-Mustafabad-Building-Collapses Many-Dead-Several-Trapped

Friday Thoughts : “खामोश रहना एक कला है, और समझदार वही है जो इसे जानता है.”

अभी भी 10-12 लोग फंसे

वहीं दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी संदीप लांबा ने बताया, “घटना सुबह 3 बजे हुई। 14 लोगों को बचा लिया गया,

लेकिन उनमें से चार की मौत हो गई…यह चार मंजिला इमारत थी…बचाव अभियान जारी है। 10-12 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है।”

 

मुस्तफाबाद में चल रहे स्क्सूय ऑपरेशन में जहां एक तरफ NDRF और पुलिस के जवान लगे हैं वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोग भी रेस्कूय ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं l वो

घटना के बाद से ही इमारत के मलबे को हटाने में वहां मौजूद टीमों की मदद कर रहे हैं l

कई स्थानीय लोग तक घटना की सूचना मिलने के बाद से ही मौके पर मौजूद हैं और मलबा हटाने में दूसरी टीमों की मदद कर रहे हैं l

 


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button