Delhi-News-Vasant-Kunj-Father-Commits-Suicide-Along-With-Four-Daughters-Consuming-Poison
नईं दिल्ली (समयधारा) : इस समय देश में कई लोगों के आर्थिक हालात ठीक नहीं है l
दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक शख्स ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी चार बेटियों के साथ खुदकुशी कर ली है।
यह सनसनीखेज घटना वसंत कुंज साउथ के रंगपुरी गांव की है। पुलिस ने सूचना मिलने पर फ्लैट का ताला तोड़कर शवों को निकाला।
बताया जा रहा है कि चारों बेटियां दिव्यांग थीं। जिनकी उम्र 8 से 18 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
50 साल का हीरालाल परिवार सहित रंगपुरी गांव स्थित किराए के मकान में रहता था। वो मूल रूप से बिहार का रहने वाला था।
दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हीरालाल कारपेंटर का काम करता था। एक साल पहले उसकी पत्नी की मौत कैंसर से हो गई थी।
अब परिवार में 18 साल की बेटी नीतू, 15 साल की निशि, 10 साल की नीरू और 8 साल की बेटी निधि थी।
पुलिस के मृतक के घर से सल्फास के पाउच मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि पिता ने सभी सल्फास खिलाया होगा। इसके बाद स्वयं खाकर आत्महत्या की है।
बताया जा रहा है कि बेटियां दिव्यांग होने की वजह से वह चल-फिरने में असमर्थ थीं। जिससे हीरालाल परेशान रहता था।
हिजबुल्लाह (Hezbollah) लीडर हसन नसरल्लाह को इजराइल सेना ने मार गिराया..!
पत्नी की मौत के बाद वह ज्यादा परेशान रहने लगा था। सीसीटीवी फुटेज में शख्स 24 तारीख को घर के अंदर जाते दिखाई दिया।
इसके बाद से घर का दरवाजा अंदर से बंद हो गया था। चार बेटियों में एक बेटी को आंख से दिखता नही देता था।
Delhi-News-Vasant-Kunj-Father-Commits-Suicide-Along-With-Four-Daughters-Consuming-Poison
एक को चलने में दिक्कत होती थी। बाकी के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
इस घटना का तब पता चला जब हीरालाल के फ्लैट से बदबू आने लगी थी। पड़ोसी पुलिस को फोन कर बदबू आने की जानकारी दी।
जब पुलिस वहां पहुंची तो आसपास के लोगों ने बताया कि परिवार कई दिन से दिखाई नहीं दिया है।
इस पर पुलिस ने मकान मालिक और दूसरे लोगों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो एक कमरे के बेड पर हीरालाल का था, वहीं दूसरे कमरे में चारों बेटियों के शव थे।
(इनपुट एजेंसी से भी)