राज्यों की खबरें

आज संभलकर निकलें दिल्लीवाले,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,बंद मिलेंगे ये रास्ते

सोमवार,13 जून को दिल्लीवाले अपने जरुरी कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर निकल रहे है तो इस बात का ध्यान दें कि आज कई जगह पर आपको रास्ते बंद मिलेंगे।

Share

नई दिल्ली:Delhi-Traffic-Police-advisory-for-traffic-root-diversion:आज सप्ताह के पहले ही दिन,सोमवार,13 जून को दिल्लीवाले अपने जरुरी कामकाज के सिलसिले में घर से बाहर निकल रहे है तो इस बात का ध्यान दें कि आज कई जगह पर आपको रास्ते बंद मिलेंगे।

चूंकि ट्रैफिक रूट का डायवर्जन किया गया(Delhi-Traffic-Police-advisory-for-traffic-root-diversion) है।

दरअसल,दिल्ली ट्रैफिक पुलिस(Delhi Traffic Police)ने एक ट्वीट करके ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कि है और कहा है कि दिल्ली में दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों को जाने नहीं दिया (these-roads-will-be-closed)जाएगा।

ट्वीट में आगे लिखा गया कि विशेष यातायात व्यवस्था के कारण ऐसा किया गया है।

दिल्ली(Delhi) ट्रैफिक पुलिस ने भारी यातायात आवाजाही को देखते हुए कई सड़कों पर न जाने की सलाह दी है और आवाजाही बाधित की गई है। दिल्ली पुलिस ने कई रास्तों को डायवर्जन किया(Delhi-Traffic-Police-advisory-for-traffic-root-diversion)है।

जिसके कारण कई मार्गों पर आवाजाही बाधित रहेगी।

वहीं एक अन्य ट्वीट में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लिखा कि कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आज़ाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन जाने से बचें . खास इंतजामों से भारी ट्रैफिक आवाजाही (Delhi-Traffic-Police-advisory-for-traffic-root-diversion)होगी।

हालांकि किन कारणों से ऐसा किया गया है। इसकी जानकारी फिलहाल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से नहीं दी गई है।

ट्वीट कर बस लोगों को बताए गए मार्गों पर आवाजाही बाधित होने की बात कही गई है।

 

 

 

राहुल गांधी होंगे ईडी के सामने पेश,कांग्रेस करेगी आज शक्ति प्रदर्शन

नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में आज राहुल गांधी(Rahul Gandhi) से ईडी की पूछताछ (ED interrogation with Rahul Gandhi) होगी।

इस दौरान कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की योजना बना रही है।

देश भर में पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में सांसद और कार्यसमिति के सभी सदस्य राहुल गांधी के साथ एजेंसी के दफ्तर तक मार्च करेंगे।

ऐसे में लोगों को ट्रैफिक का सामान करना पड़ सकता है।

 

 

 

Delhi-Traffic-Police-advisory-for-traffic-root-diversion
Radha Kashyap