Delhi Unlock 6: सोमवार से दिल्ली में स्टेडियम/स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स खुलेंगे
अनलॉक6 के तहत ढ़ील सोमवार सुबह पांच बजे से लागू हो जाएगी...
Delhi-Unlock6-Stadiums-sports-complexes-will-open-from-Monday
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली(Delhi)में कोरोना की दूसरी लहर काफी हद तक कमजोर पड़ गई है।
इसी को देखते हुए रविवार को दिल्ली को अनलॉक6(Delhi Unlock 6)के तहत थोड़ी और रियायतें दी जा रही है।
सोमवार से दिल्ली में स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Stadium/Sports Complex) खुलने जा रहे है।
Delhi-Unlock6-Stadiums-sports-complexes-will-open-from-Monday
हालांकि स्टेडियम को सशर्त खोलने की इजाजत दी गई है। शर्त है कि दर्शक यहां पर नहीं जा सकेंगे।
रविवार को दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal govt) ने इसके लिए औपचारिक आदेश जारी किया है।
इससे पहले दिल्ली में स्टेडियम या स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की अनुमति सिर्फ ट्रेनिंग के लिए थी।
स्टेडियम में अभी तक वही लोग जा सकते थे जो ट्रेनिंग के लिए किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट में हिस्सा लेने वाले हैं।
साथ ही राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करने के लिए भी अनुमति दी गई थी।
हालांकि काफी समय से घरों में कैद लोग सोच रहे थे कि शायद अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को भी खोला जाएगा लेकिन फिलहाल दिल्ली सरकार ने इन्हें बंद ही रखने का निर्णय लिया(theaters-multiplexes will remain closed) है।
अनलॉक6 के तहत ढ़ील सोमवार सुबह पांच बजे से लागू हो जाएगी।
Delhi-Unlock6-Stadiums-sports-complexes-will-open-from-Monday
गौरतलब है कि दिल्ली में बीते सप्ताह हुए अनलॉक में बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटलों को लेकर छूट दी गई थी।
इन जगहों पर अधिकतम 50 लोगों की उपस्थित की अनुमति दी गई है। जिम और योग केंद्रों को भी 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा चुकी है।
पिछले अनलॉक के आदेशों में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा था कि अदालत या घर पर होने वाली शादियों में 20 से ज्यादा लोगों को उपस्थित होने की अनुमति नहीं है।
Delhi-Unlock6-Stadiums-sports-complexes-will-open-from-Monday
आदेश में कहा गया था, “बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल में आयोजित शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के उपस्थिति की अनुमति नहीं है. साथ ही कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।”
इसके साथ ही अभी दिल्ली मेट्रो(Delhi Metro) समेत अन्य सार्वजनिक यातायात साधनों का परिचालन पूर्ण क्षमता के साथ होने की संभावना नहीं है।
ऐसे में भीड़भाड़ हो सकती है। अभी स्पा, सिनेमाघर, स्वीमिंग पूल को खोले जाने की संभावना नहीं है।
Delhi-Unlock6-Stadiums-sports-complexes-will-open-from-Monday
(इनपुट एजेंसी से भी)