Delhi-Unlock-Guidelines-Gym-Yoga-Marriage-Halls-opens-today
नई दिल्ली (समयधारा):राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली अब तकरीबन पूरी तरह से अनलॉक(Delhi-Unlock) हो गई है।
आज,सोमवार28 जून से दिल्ली में योगा सेंटर,जिम,मैरिज हॉल और शादी समारोह में 50फीसदी लोगों के सम्मिलित होने को मंजूरी दे दी गई है।
कोरोना (COVID-19) की दूसरी लहर का असर देश की राजधानी दिल्ली में अब खत्म होता नजर आ रहा है।
नए मामलों में तेजी से गिरावट का रुख जारी है l इसके चलते दिल्ली अनलॉक-5 का ऐलान कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 85 नए केस सामने आए हैं।
इस साल की अब तक की यह सबसे बडी़ गिरावट है। कोविड-19 की वजह से 9 मरीजों की मौत हो गई है।
दिल्ली में कोविड पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.12 फीसदी हो गई है। 9 लोगों की जान गंवाने के बाद अब तक दिल्ली में कुल 24,961 लोग जान गंवाा चुके हैं।
Jokes : एक अविवाहित महाशय ने विज्ञापन दिया…बीवी चाहिए…नीचे नंबर दिए..
दिल्ली में कोरोना से ठीक होकर बीते 24 घंटों में 158 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, है। अब तक कुल 14,07,116 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।
शहर में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। अब राष्ट्रीय राजधानी में रिकवरी रेट 98.14 फीसदी पर पहुंच गया है।
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट अथॉरिटी (Delhi District Management Authority -DDMA) ने शनिवार को नई गाइडलाइंस जारी कर दी है,
Delhi-Unlock-Guidelines-Gym-Yoga-Marriage-Halls-opens-today
जो कि सोमवार से लागू होगी। जानियें दिल्ली में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद :
28 जून से खुलेगें
- जिम (Gyms)
- योग संस्थान (Yoga Institutes)
- बैंक्विट हॉल (Banquet Halls)
- मैरिज हॉल (Marriage Halls)
- होटल (Hotels)
अभी भी रहेंगे बंद
- सिनेमा हॉल (Cinema Hall)
- मनोरंजन पार्क (Entertainment Park)
- स्विमिंग पूल (Swimming Pool)
- स्पा सेंटर (Spa Center)
एक सरकारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि
राष्ट्रीय राजधानी में जिम (Gyms) और योग संस्थान (yoga institutes) 28 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ फिर से खुल सकते हैं।
आदेश में कहा गया है कि बैंक्विट हॉल (Banquet halls), मैरिज हॉल (marriage halls) और होटलों (hotels) में शादी की अनुमति दी गई है।
लेकिन शर्त यह रखी गई है कि 50 फीसदी से अधिक लोग नहीं होना चाहिए।
Delhi-Unlock-Guidelines-Gym-Yoga-Marriage-Halls-opens-today
DDMA ने आदेश में कहा है कि जिन गतिविधियों में अभी पांबदी लागू है वहां 5 जुलाई सुबह 5 बजे तक पाबंदी जारी रहेगी।
सरकार ने अभी सिनेमा हॉल, मनोरंजन पार्क और थिएटर खोलने की इजाजत नहीं दी है।
वहीं स्विमिंग पूल और स्पा सेंटर को लेकर भी कोई कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। ऐसे में यहां अभी पाबंदी जारी रहेगी।
बता दें कि दिल्ली जिम एसोसिएशन (Delhi Gym Association) के सदस्यों ने राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से पिछले हफ्ते मुलाकात की थी।
इस मुलाकात के बाद एसोसिएशन ने कहा था कि सीएम की तरफ से पॉजिटिव रेस्पॉन्स मिला है।
दरअसल, जब दिल्ली कोरोनावायरस(Delhi coronavirus) की दूसरी लहर का सामना कर रही थी, जब जिम और बैंक्विट हॉल को 19 अप्रैल से बंद कर दिया गया था।
मई महीने के दूसरे हफ्ते में घरों और कोर्ट में शादियों की अनुमति दी गई थी, जिसमें सिर्फ 20 मेहमानों को ही शामिल होने की मंजूरी दी गई थी।
Delhi-Unlock-Guidelines-Gym-Yoga-Marriage-Halls-opens-today