Farmers Protest:आज किसानों का नोएडा से दिल्ली प्रदर्शन,भारी ट्रैफिक जाम,इन रास्तों से बचें
किसान नोएडा(Noida)से दिल्ली(Delhi)की ओर बढ़ रहे है इसलिए हरियाणा सहित दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने भी राज्य की सीमाओं को उन्हें रोकने के लिए छावनी जैसा बना दिया है। जिसके चलते भारी ट्रैफिक जाम की अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है। किसान संगठन आज तकरीबन 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे और फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
नई दिल्ली:Farmers-Protest-Noida-to-Delhi-traffic-Jam: एमएसपी(MSP) की अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर किसान उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh)में प्रदर्शन कर रहे(Farmers-Protest)है।
किसान संगठनों(Farmers Union)ने 13 फरवरी को दिल्ली मार्च आयोजित किया है और इसी के चलते आज किसान प्रदर्शन नोएडा से दिल्ली की ओर कूच कर रहा है।
जिसके चलते आज नोएडा से दिल्ली आने-जाने वाले रास्ते पर भारी जाम देखने को मिल रहा(Farmers-Protest-Noida-to-Delhi-traffic-Jam)है।
किसानों के प्रदर्शन को लेकर आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है।
केंद्र सरकार के समक्ष अपनी एमएसपी की मांग को लेकर दिल्ली(Delhi)कूच कर(Kisan Andolan for MSP)रहे किसानों के प्रदर्शन(Farmers Protest for MSP)को रोकने के लिए केंद्र सहित हरियाणा(Haryana)सरकार भी मुस्तैद है।
चूंकि किसान नोएडा(Noida)से दिल्ली(Delhi)की ओर बढ़ रहे है इसलिए हरियाणा सहित दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने भी राज्य की सीमाओं को उन्हें रोकने के लिए छावनी जैसा बना दिया है।
जिसके चलते भारी ट्रैफिक जाम की अव्यवस्था उत्पन्न हो गई है। किसान संगठन आज तकरीबन 12 बजे महामाया फ्लाईओवर पर इकट्ठा होंगे और फिर दिल्ली की ओर कूच करेंगे।
Video Farmers Protest:किसान आंदोलन को लहूलुहान करने की थी साजिश!सिंघु बॉर्डर पर पकड़ा गया शूटर
किसान प्रदर्शन और पुलिस की उन्हें रोकने की तैयारियों के चलते ही आज नोएडा और दिल्ली के कई रास्तों पर आपको भारी जाम देखने को मिल सकता(Farmers-Protest-Noida-to-Delhi-traffic-Jam)है।
इस बात के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर दी(Farmers-Protest-Noida-to-Delhi-traffic-Jam-Delhi-Traffic-Police-issue-advisory)है।
तो चलिए जारी ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक बताते है कि किन रास्तों से आज आपको बचकर जाने की आवश्यकता है।