Golden Temple:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी,युवक की पीटकर हत्या,जांच जारी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी(Punjab CM Charanjit channi)ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है।
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
अमृतसर:भीड़ द्वारा किसी की भी हत्या कर देना आजकल आम बात हो गई है। कुछ ऐसी ही घटना पंजाब के अमृतसर(Amritsar)में मशहूर स्वर्ण मंदिर(Golden-Temple)में देखने को मिली।
यहां शनिवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक युवक द्ववारा कथित बेअदबी की कोशिश की गई,जिसके बाद वहां उपस्थित भीड़ ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर(Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar)दी।
हालांकि मामले की जांच अभी जारी है।इस घटना की खबर मिलते ही ट्विटर पर हैशटैग #goldentemple ट्रेंड करने लगा और यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए।
https://twitter.com/HinduUrjaa/status/1472268296246345739?s=20
Our life our heart❤all depends on Darbar Sahib #goldentemple if we can give our life's to free Darbar Sahib, We can take the life also for the protection of our Darbar Sahib #DarbarSahib #goldentemple pic.twitter.com/z5LoQqUWhp
— Jasmeet Singh Kohli (@JasmeetSinghKo5) December 18, 2021
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी(Punjab CM Charanjit channi)ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए इस मामले में जांच के आदेश दे दिए है।
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने बनाई अपनी पार्टी-संयुक्त संघर्ष पार्टी
जानें क्या है पूरा मामला?-golden temple lynching
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब(Punjab)के शहर अमृतसर (AMRITSAR) में प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में एक अज्ञात व्यक्ति ने रेलिंग फांदकर स्वर्ण मंदिर के अंदर जाने की कोशिश की।
यह घटना उस समय हुई, जब पाठ चल रहा था। उस व्यक्ति ने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) जी के सामने रखी तलवार को उठाने की कोशिश की, लेकिन एसजीपीसी के सेवादारों ने उसे स्वर्ण मंदिर के अंदर ही तुरंत धर दबोचा। पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
आप भी देखें इस घटना का ये वीडियो:
सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों का कहना है कि युवक ने बेअदबी की स्पष्ट तौर पर कोशिश की।
पूरी घटना कैमरे में भी कैद हुई।
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
दूसरी ओर प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक के शव को अस्पताल ले जाया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने भी इस घटना की पुष्टि की है।
पंजाब के अमृतसर के डिप्टी पुलिस कमिश्नर परमिंदर सिंह भंडल ने कहा कि शाम के वक्त प्रार्थना के दौरान व्यक्ति ने दीवार फांदी और पवित्र स्थान की ओर बढ़ने का प्रयास किया।
उस वक्त संगत प्रार्थना में व्यस्त थी और लोग अपना सिर झुकाए बैठे थे।
पंजाब विधानसभा चुनाव : केजरीवाल देंगे हर महिला को 1000 रुपये, जानियें Terms & Condition
उन्होंने कहा, आरोपी युवक की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जाती है और वो उसने अपने सिर पर पीला कपड़ा बांध रखा था।
लेकिन अंदर सतर्क सेवादारों ने उसे दबोच लिया और उसे गलियारे के बाहर लाए। उस दौरान वहां मारपीट हो गई औऱ व्यक्ति की मौत हो गई।
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
भंडाल का कहना है कि आरोपी युवक अकेला था और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के साथ विस्तृत जानकारी हासिल की जा रही है।
आसपास के कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पुलिस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।
आरोपी युवक का कल पोस्टमार्टम किया जाएगा। आरोपी युवक के निवास स्थान और अन्य चीजों के बारे में जानकारी की जा रही है।
कंगना रनौत के कटु बोल-‘भीख में मिली आजादी’,विपक्ष का हमला-वापस लो पद्म सम्मान,गिरफ्तार करों
आप नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा, श्री दरबार साहिब की घटना बेहद दुखदाई, हो सकती है साजिश, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
आप सांसद भगवंत मान ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दिल दहल गया, बाबा नानक पंजाब और पंजाबियों को आशीर्वाद दें।
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
Stop making this hindu vs sikhs, 99% hindu-sikhs love each other, har jagah inke political agende. #goldentemple
— Prayag (@theprayagtiwari) December 18, 2021
कुछ लोग संदिग्ध के द्वारा स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश पर खासे नाराज है, तो वहीं कुछ यूजर्स का साफ कहना है कि स्वर्ण मंदिर में किसी को भी हक नहीं कि कोई कानून अपने हाथ में लेकर किसी की हत्या कर दें।
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
https://twitter.com/total_woke_/status/1472248067906695169?s=20
अगर किसी ने गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की थी तो उसे भीड़ द्वारा मार दिए जाने की जगह कानून के हवाले करके सजा दिलानी चाहिए थी।
https://twitter.com/Er_Fatehsidhu/status/1472227885800849408?s=20
Golden-Temple-Man-allegedly-attempts-sacrilege-beaten-to-death-in Amritsar
(इनपुट एजेंसी से भी)