breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending

Jammu-Kashmir:दावें फेल!आतंकियों ने फिर की कश्मीरी पंडित की हत्या,विरोध में जम्मू में प्रदर्शन

भले ही गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)ने अपने कश्मीरी(Kashmir)दौरे में बड़े-बड़े दावे किए हो कि धारा 370(Article 370)हटाने से अब कश्मीर में आतंक का खात्मा हो गया है और सब अच्छा व सुरक्षित है लेकिन जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)से आएं दिन आ रही टारगेट किलिंग की वारदातें सरकारी दावों की पोल खोल रहे है।

Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists

श्रीनगर:भले ही गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah)ने अपने कश्मीरी(Kashmir)दौरे में बड़े-बड़े दावे किए हो कि धारा 370(Article 370)हटाने से अब कश्मीर में आतंक का खात्मा हो गया है और सब अच्छा व सुरक्षित है लेकिन जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir)से आएं दिन आ रही टारगेट किलिंग की वारदातें सरकारी दावों की पोल खोल रहे है।

आएं दिन कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की आतंकियों द्वारा हत्या का सिलसिला रूक नहीं रहा है।इसी कड़ी में आज शनिवार को टारगेट किलिंग के तहत शोपियां(Shopian)में एक और कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या  कर(Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists)दी।

इस हत्या के बाद से कश्मीरी पंडितों ने अपनी सुरक्षा और प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किए।

कश्मीरी पंडित लगातार सरकार से गुहार लगा रहे है कि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएं चूंकि घाटी में तैनात सरकारी कर्मचारी जोकि कश्मीरी पंडित है,उन्हें आतंकी आएं दिन टारगेट किलिंग करके मौत के घाट उतार रहे((Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists)है,लेकिन फिर भी सरकार सब सुरक्षित है के खोखले दावे और वादे किए जा रही है।

J&K:Kashmiri Pandit घाटी छोड़ें या मौत का करें सामना…पुलवामा में आतंकी संगठन

पिछले कुछ महीनों में कश्‍मीरी पंडितों और देश के अन्‍य इलाकों से रोजगार की तलाश में कश्‍मीर घाटी पहुंचने वाले लोगों के खिलाफ लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं, जिनमें कुछ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

इसके बाद से ही कश्‍मीरी पंडितों(Kashmir Pandits)में दहशत का माहौल है।  

जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस के मुताबिक, शोपियां में आतंकियों ने पूरन कृष्‍ण भट नाम के शख्‍स को गोली मार(Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists)दी। अधिकारियों ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी पूरन कृष्ण भट को शोपियां अस्पताल ले जाया गया,

हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पूरन कृष्ण भट पर दक्षिण कश्मीर जिले के चौधरी गुंड इलाके में उनके आवास के नजदीक हमला किया गया था। उस वक्‍त वे एक बाग की ओर जा रहे थे। 

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

भट के एक रिश्‍तेदार ने बताया कि उनके स्कूल जाने वाले दो बच्चे हैं। इनमें से एक बच्‍ची कक्षा सातवीं में पढ़ती है और लड़का पांचवी में है।

उन्‍होंने कहा, “वह अपने घर से बाहर भी नहीं निकलते थे, घर के अंदर ही रहते थे। हम बहुत डरे हुए हैं।”

Jammu-Kashmir:हिंदुओं की आस्था पर फिर चोट,वासुकी नाग मंदिर में तोड़फोड़,हिंदू संगठन का विरोध-प्रदर्शन

शोपियां जिले में 16 अगस्त को एक सेब के बाग में आतंकवादियों ने एक और कश्मीरी पंडित(Kashmiri Pandits) की गोली मारकर हत्या कर दी (Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists)थी।  

गोलीबारी में उसका भाई भी घायल हो गया था। मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई थी। वहीं घटना में उसका भाई पिंटू कुमार घायल हो गया था। 

कश्मीर में पिछले साल अक्टूबर से लगातार टारगेट किलिंग देखी जा रही है। पीड़ितों में से कई प्रवासी श्रमिक या कश्मीरी पंडित हैं।

पिछले साल अक्टूबर में पांच दिनों में सात लोग मारे गए थे। इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो प्रवासी हिंदू शामिल थे। 

 

Jammu-Kashmir में टारगेट किलिंग जारी, महज 24 घंटे में ही आतंकियों ने 2 गैर कश्मीरियों को निशाना बनाया,बिहार के मजदूर की मौत

 

 

Jammu-Kashmir-Another-target-Killing-of-Kashmiri-pandit-by-terrorists

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button