
Jhalawar-School-Building-Collapse Rajasthan-Children-Death-Rescue-Operation
राजस्थान के झालावाड़ ज़िले में शुक्रवार सुबह एक भयावह हादसा हो गया जब एक सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत अचानक ढह गई, जिससे अब तक 4 स्कूली बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है,
जबकि 40 से अधिक बच्चे मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसा दांगीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव स्थित एक स्कूल में हुआ जो कि 8वीं कक्षा तक चलता है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा झालावाड़ के
पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति दें ॐ शांति!
झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर दिवंगत दिव्य आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें तथा शोकाकुल परिजनों…
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 25, 2025
घटना के समय स्कूल में लगभग 50 बच्चे उपस्थित थे। अचानक गिरी छत ने सभी को चौंका दिया और पूरा परिसर चीख-पुकार से भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल की इमारत वर्षों पुरानी व बेहद जर्जर हालत में थी और कई बार शिकायतों के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई।
VIDEO | Jhalawar, Rajasthan: Roof of Piplodi Primary School collapses, several children feared trapped. Rescue operations underway.#RajasthanNews #Jhalawar
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/K0STKQwP0A
— Press Trust of India (@PTI_News) July 25, 2025
🛠️ रेस्क्यू ऑपरेशन तेज़ी से जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही गांववाले मौके पर दौड़ पड़े और खुद बचाव कार्य शुरू कर दिया। इसके तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस बल, और दांगीपुरा थाना अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। चार जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। कलेक्टर और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।
Jhalawar-School-Building-Collapse Rajasthan-Children-Death-Rescue-Operation
🏥 घायलों का इलाज जारी, गंभीर बच्चों को किया गया रेफर
अब तक 8 बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया है, जिनमें से कई को मनोहर थाना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को झालावाड़ के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अस्पताल में बच्चों के परिजन गहरे सदमे और चिंता में हैं।
📢 स्थानीय लोग बोले – हादसे के लिए जिम्मेदार कौन?
गांव के लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कई बार स्कूल भवन की स्थिति को लेकर शिकायतें दी गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय प्रशासन की अवहेलना और लापरवाही ने बच्चों की जान ले ली।
🚨 मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
घटना पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरा दुख जताया है और तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।