Trending

Kerla Blast – 1 व्यक्ति का सरेंडर, 50 घायल 1 की मौत, दिल्ली-मुंबई हाई अलर्ट पर

केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने इस धमाके के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि रविवार की सुबह एर्नाकुलम के कंवेंशन सेंटर में धमाका हुआ.

Kerala-Blast-1-Killed-50-People-Injured-Man-Surrenders-At-Thrissur

केरल/नयी दिल्ली (समयधारा) : आज सुबह केरल कंवेंशन सेंटर ब्लास्ट में अब तक 50 लोगों के घायल होने की खबर मिली है l

वही एक व्यक्ति के मौत की भी खबर है l  केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने कहा कि शुरुआती जांच में सामने आया कि इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था।

हम आगे की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह धमाका हुआ था उस वक्त कंवेंशन सेंटर में लगभग 2 हजार लोग मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह केरल के एर्नाकुलम के एक कंवेंशन सेंटर में बड़े धमाके में कई लोग घायल हुए हैं वहीं एक की मौत हुई।

‘दिवाली पर दिल्ली में करेंगे अंधेरा’-बिजली कर्मचारियों का केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम

‘दिवाली पर दिल्ली में करेंगे अंधेरा’-बिजली कर्मचारियों का केजरीवाल सरकार को अल्टीमेटम

केरल में हुए इस ब्लास्ट के को लेकर एक और अपडेट सामने आई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कोच्ची के रहने वाले एक आदमी ने धमाके की सारी जिम्मेदारी लेते हुए केरल पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया है।

आदमी ने थ्रिसुर पुलिस थाने में सरेंडर करते हुए कहा कि उसने ही बम को प्लांट किया था

जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। इनमें से सात अभी भी सीरियस हैं।

Kerala-Blast-1-Killed-50-People-Injured-Man-Surrenders-At-Thrissur 

Sunday Thoughts – किसी उद्देश्य के लिए काम करें

इससे पहले, 

रविवार की सुबह केरल के एर्नाकुलम के एक कंवेंशन सेंटर में बड़ा धमाका हुआ।

जिसमें कि अभी तक लगभग 30 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं वहीं एक व्यक्ति की मौत हुई है।

केरल में हुए इस ब्लास्ट के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

वहीं दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी केंद्रीय एजेंसियों के साथ कॉन्टैक्ट में हैं।

इसके अलावा दिल्ली में जितनी भी चर्च हैं उन सभी की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एर्नाकुलम के कलामस्सेरी के कंवेंशन सेंटर में हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस भी हाई अलर्ट पर आ गई है।

दिल्ली में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

केरल के DGP डॉ. शेख दरवेश साहब ने इस धमाके के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा कि रविवार की सुबह एर्नाकुलम के कंवेंशन सेंटर में धमाका हुआ।

Share Market में तेजी का रुख

इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। उन सभी का इलाज कराया जा रहा है।

कंवेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षियों का क्षेत्रीय सम्मेलन हो रहा था।

उन्होंने बताया कि शुरुआत जांच में यह बात निकल कर सामने आ रही है कि इस धमाके में IED का इस्तेमाल किया गया था।

हम आगे की जांच कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह धमाका हुआ था उस वक्त कंवेंशन सेंटर में लगभग 2 हजार लोग मौजूद थे।

Kerala-Blast-1-Killed-50-People-Injured-Man-Surrenders-At-Thrissur

इस धमाके के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के सीएम पीनाराई विजयन के साथ बात-चीत की।

उन्होंन राज्य की स्थिति का जायजा भी लिया। अमित शाह ने NIA और NSG को भी मौके पर पहुंच कर घटना की जांच करने का निर्देश दे दिया है।

Bigg Boss 17 Confirm elimination-बिग बॉस के घर से सबसे पहले बाहर हुई ये हसीना,फैंस का टूटेगा दिल

वहीं केरल के सीएम भी दिल्ली से कोच्ची के लिए रवाना हो गए हैं।

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने इस धमाके को लेकर 30 अक्टूबर को एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है।

वहीं NSG की एक 8 सदस्यीय टीम भी विस्फोटों की जांच करने के लिए केरल के लिए रवाना हो गई है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button