संजय सिंह-लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तारी, दिल्ली में राजनीति बड़ी भारी
आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है, इस केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से ही जेल में हैं l
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid
नईं दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार ED ने लम्बी पूछताछ के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया l
उल्लेखनीय है कि ईडी ने संजय सिंह के दिल्ली वाले घर में बुधवार सुबह 7 बजे से छापा मारा था,
यहां से कई दस्तावेज जब्त किए गए थे l लंबी पूछताछ के बाद ईडी ने बुधवार शाम करीब 5:30 बजे संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया l
बड़ी खबर – आप सांसद संजय सिंह के घर ED की Raid
आबकारी नीति केस की चार्जशीट में संजय सिंह का भी नाम है. इस केस में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) फरवरी से ही जेल में हैं l
इससे पहले,
आज सुबह-सुबह राजनीति से जुड़ीं एक बड़ी खबर सामने आयी l
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर सुबह (करीब 7 बजे) ईडी की टीम (ED AT Sanjay Singh Residence) पहुंची हैl
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid
यानी संजय सिंह के घर ED छापेमारी कर रही है l जिसे लेकर आम आदमी पार्टी की और से भी बयान आ गया हैl
‘आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता का कहना है कि ‘चूंकि संजय सिंह लगातार पीएम मोदी और अडानी के मुद्दे पर सवाल उठा रहे थे, यही वजह है कि उनके आवास पर छापेमारी की जा रही है. न पहले कुछ मिला था, न आज कुछ मिलेगा। कल कुछ पत्रकारों के आवास पर छापेमारी हुई थी और आज संजय सिंह के आवास पर छापेमारी हुई है…’
#WATCH | Delhi: On ED raids at the residence of AAP MP Sanjay Singh, National Spokesperson AAP Reena Gupta says "Since Sanjay Singh was continuously raising questions on the issue of PM Modi and Adani, this is the reason why raids are being conducted at his residence. Nothing was… pic.twitter.com/7USX2JhIhW
— ANI (@ANI) October 4, 2023
ईडी के कई अधिकारी उनके घर के बाहर देखे जा सकते हैंl साथ ही सुरक्षा बल भी वहां पर मौजूद हैंl ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैंl
हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि किस मामले में AAP नेता से पूछताछ की जा रही हैl
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid
सूत्रों के मुताबिक कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं
और उनके घर की तलाशी ली जा रही हैl यह दूसरी बार है जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम संजय सिंह के घर पहुंची हैl
#WATCH | Visuals from outside AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh's residence
ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh pic.twitter.com/k6FRDjY12S
— ANI (@ANI) October 4, 2023
बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में एक चार्जशीट दाखिल की थी,
जिसमें संजय सिंह का नाम लिखा हुआ थाl पिछली बार जब ईडी की टीम संजय सिंह के घर पर पहुंची थी तो उसके बाद AAP सांसद ने ईडी के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया थाl
जिस पर सफाई देते हुए प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से कहा गया था कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से राहुल सिंह की जगह पर लिख गया थाl
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid
जिसके बाद यह मामला यहीं खत्म हो गया थाlअब एक बार फिर से संजय सिंह ईडी के रडार पर आ गए हैंl
मई में ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर पर छापेमारी की थीl
अब एक बार फिर से ईडी के अधिकारी संजय सिंह के घर पर पहुंचे हैंl
सूत्रों के मुताबिक कथित दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के अधिकारी संजय सिंह से पूछताछ कर रहे हैं और उनके घर की तलाशी भी ले रहे हैंl
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि दिल्ली नई शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैंl
उनको ईडी ने इसी साल फरवरी में गिरफ्तार किया थाl शराब घोटाला दिल्ली सरकार की नई शराब नीति से जुड़ा हुआ हैl
इस शराब नीति को केजरीवाल सरकार ने 2021 में लागू किया थाl इस नीति के तहत शराब के कारोबार को निजी हाथों में सौंपते हुए माफिया राज को खत्म करने की बात सरकार की तरफ से कही गई थीl
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid
दावा किया गया था कि नई नीति से रेवेन्यू भी बढ़ेगाl लेकिन नई शराब नीति को लागू करने के बाद रेवेन्यू बढ़ने की बजाय उल्टा कम होने लगा,
जिसके बाद दिल्ली सरकार पर सवाल उठने लगेl इसके बाद मुख्य सचिव नरेश कुमार ने नई नीति में गड़बड़ी का आरोप लगाया थाl
राज्यपाल ने उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर 22 जुलाई 2022 को मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थीl
उसके बाद इस मामले में भ्रष्टाचार की जांच के लिए ईडी भी एक्शन में आ गईl
Liquor-Scam ED-arrested-aap-mp-sanjay-singh-in-delhi sisodia-kejriwal-raid