live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के 5 राज्यों में हो रहे विधान सभा चुनाव में आज तीसरे चरण की वोटिंग लगभग ख़त्म हो गयी है।
तमिलनाडु में 234 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जबकि केरल की 140 सीटों पर वोटिंग जारी है।
असम में आखिरी का चरण का चुनाव है। वहीं पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण पर 31 सीटों पर मतदान जारी है।
इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
कुल मिलाकर 5 राज्यों की 475 विधान सभा सीटों पर आज उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होने वाली है।
वोटिंग होने की वजह से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। सभी राज्यों के चुनावी नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।
अब बात करते है वोटिंग की तो विधानसभा चुनाव में 475 सीटों पर 7:00pm बजे तक का मतदान प्रतिशत इस प्रकार हैl
live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
- असम (Assam) – 82.29%
- केरल (Kerala) – 70.04%
- पुडुचेरी (Puducherry) – 78.13%
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 65.11%
- वेस्ट बंगाल (West Bengal) – 77.68%
इससे पहले, दोपहर 5:34pm बजे तक का मतदान प्रतिशत #AssemblyElections2021
- असम (Assam) – 78.94%,
- केरल (Kerala) – 69.95%,
- पुडुचेरी (Puducherry) – 77.90%,
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 63.47%
- वेस्ट बंगाल (West Bengal) – 77.68%
TMC नेता के घर EVM मिलने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में सारे चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी के पक्ष में होते हैं l
इसलिए पिछले पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी 20,000 सीटों से जीती थी।
live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
यहां चुनाव का मतलब हिंसा होती है जो दर्शाता है कि बंगाल में कानून की स्थिति खराब होती जा रही है।
विधानसभा चुनाव में दोपहर 2:02 बजे तक का मतदान प्रतिशत
- असम (Assam) – 53.23%
- केरल (Kerala) – 47.39%
- पुडुचेरी (Puducherry) – 53.35%
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 40.93%
- पश्चिम बंगाल (West Bengal) – 53.89%
मंगलवार को पश्चिम बंगाल में चार EVM और VVPAT मशीनों के साथ एक चुनाव अधिकारी TMC नेता के घर पर पाया गया,
जिसके बाद चुनाव आयोग (EC) ने उसे निलंबित कर दिया गया। live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
चुनाव आयोग ने कहा कि मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए इन EVM और VVPAT का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था।
विधानसभा चुनाव में सुबह 12 बजे तक का मतदान फीसदी
- असम (Assam) – 33.18%
- केरल (Kerala) – 31.62
- पुडुचेरी (Puducherry) – 35.71%
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 22.92%
- पश्चिम बंगाल (West Bengal) – 34.71%
असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान किया।
live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
विधानसभा चुनाव में सुबह 10.30am बजे तक का मतदान का प्रतिशत
- असम (Assam) – 12.83%
- केरल (Kerala) – 15.33%
- पुडुचेरी (Puducherry) – 15.63 %
- तमिलनाडु (Tamil Nadu) – 13.80%
- पश्चिम बंगाल (West Bengal) – 14.62%
पुडुचेरी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया।
उन्होंने कहा कि ये चुनाव सांप्रदायिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों के बीच है।
पुडुचेरी के लोग केंद्र सरकार और BJP द्वारा शक्तियों के दुरुपयोग से परिचित हैं,
इस चुनाव में भी BJP जीतने के लिए मनी पावर का इस्तेमाल कर रही है। मुझे विश्वास है कि डीएमके और कांग्रेस गठबंधन की जीत होगी l
पश्चिम बंगाल के उलुबेरिया में तृणमूल कांग्रेस के नेता के घर ईवीएम और वीवीपैट मिली हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
live Assembly Elections 2021 news updates in hindi
यह आरक्षित ईवीएम थी जिसे चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। आयोग ने कहा है कि इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पीएम मोदी ने लोगों से की यह अपील
देश के पांचों राज्यों में आज मतदान हो रहा है। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्वीट किया। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने की अपील की।
असम में आज आखिरी चरण की वोटिंग
असम विधानसभा चुनाव में आज तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 सीटों पर वोटिंग शुरू है।
तीसरे चरण में राज्य के मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा समेत 337 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में सील हो जाएगी।
तीसरे चरण के दौरान असम में 25 महिला प्रत्याशी भी अपनी किस्मत अजमा रही हैं।
केरल में 140 सीटों के लिए चुनाव (live Assembly Elections 2021 news updates in hindi )
केरल में 140 सीटों पर आज वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें 957 उम्मीदवार मैदान में डटे हुए हैं।
BJP से मेट्रो मैन ई श्रीधरन चुनावी मैदान में हैं। वहीं UDF के पूर्व सीएम ओमान चांडी और रमेश रामकृष्ण नायर उर्फ रमेश चेन्निथला भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।
यहां 2.74 मतदाता मतदान करेंगे। बता दें कि लंबे समय से यहां CPI (M) के नेतृत्व वाले LDF और कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF राज्य में एक के बाद एक करके सरकार बनाते रहे है,
लेकिन दोनों ही दलों को लागातार जीत एक भी बार नहीं मिली है। इस बार BJP भी यहां जीत के लिए पूरा जोर लगा रही है।
इसके लिए बीजेपी ने मेट्रोमैन के नाम से मशहूर ई. श्रीधरन को अपने पाले में कर लिया है।
(इनपुट एजेंसी से भी)