Delhi MCD Election Result Live-शुरूआती रुझानों के बाद आप को बड़ा झटका, बीजेपी 140 सीटों पर आगे
पहले एक घंटे एग्जिट पोल हुए फ़ैल, BJP को बहुमत, आम आदमी पार्टी 85 सीटों पर आगे,
live-delhi-mcd-election-result-rujhan delhi-mcd-ward-wise-result-live see-full-list bjp-aap-leading
नयी दिल्ली (समयधारा) :
उल्लेखनीय है कि शुरूआती रुझानों में आप को तेज बढ़त मिलती दिख रही थी, बीजेपी के हाथ से MCD फिसलती हुई नजर आ रही थी l
पर इस समय स्थिति इसके एकदम उलट है, शुरूआती एक घंटे में आम आदमी पार्टी को पछाड़ कर MCD में एक बार फिर बीजेपी का परचम लहरा रहा है,
पहले एक घंटे एग्जिट पोल हुए फ़ैल, BJP को 140 वही आम आदमी पार्टी 85 सीटों पर आगे नजर आ रही है l
दिल्ली MCD चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने जोरदार वापसी कर ली है।
दिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी एकबार फिर बीजेपी से आगे निकल गई है।
247 सीटों के रुझानों में आप 124 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 118 सीटों पर आगे है। कांग्रेस महज 5 सीटों पर आगे है
रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। 250 सीटों में 234 सीटों के रुझान आ गए हैं।
बीजेपी 128 सीटों पर आगे दिख रही है, आप 104 सीटों पर आगे है।
कांग्रेस को महज 4 सीटों पर बढ़त है। अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है।
MCD चुनाव नतीजे में चुनाव आयोग के मुताबिक अभी भी बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त के साथ आगे चल रही है।
आप 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस महज 1 सीट पर ही आगे चल रही है।
सुबह 8.30am के रुझान
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली में बीजेपी कुछ बेहतर करती दिख रही है।
लेकिन बाकी इलाकों में आम आदमी पार्टी तेज रफ्तार से आगे निकल रही है।
नई दिल्ली के 25 वार्ड में बीजेपी 4 और आप दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कालाकाजी के 3 वार्डों में से कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है।
अभी तक के रुझानों में 250 वार्ड में से आप 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी 65 और कांग्रेस महज 6 सीटों पर आगे है।
एमसीडी के शुरुआती रुझानों में आप 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 21 सीटों पर आगे है।
कांग्रेस महज 2 सीटों पर आगे है। अन्य को रुझानों में फिलहाल कोई सीट मिलती नजर नहीं आ रही है।
एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान भी एग्जिट पोल्स के अनुमान के अनुसार ही आ रहे हैं। (8.22am)
वेलकम कॉलोनी, मौजपुर में आप के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बवाना, भजनपुरा, रोहिणी में बीजेपी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं।
15 सीटों पर आप आगे चल रही है जबकि बीजेपी 7 वॉर्ड में बढ़त बनाती नजर आ रही है। कुल 250 वॉर्डों के नतीजे और रुझान लगातार सामने आ रहे हैं।
दिल्ली एमसीडी के शुरुआती रुझानों में आप ने बढ़त बना ली है। 6 सीट पर आप आगे है,
जबकि 3 पर बीजेपी और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। माना जा रहा है कि 12 बजे तक सारे नतीजे सामने आ जाएगा।
एमसीडी चुनाव की मतगणना शुरू होते ही रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे। पहला रुझान सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर आने की उम्मीद है।
इस चुनाव नतीजे पर आप की सबसे ज्यादा नजर है। उधर बीजेपी ने एग्जिट पोल के बाद से चुप्पी साध रखी है। आप की दिल्ली में सरकार भी है।
अगर ऐसे में एग्जिट पोल के अनुसार ही नतीजे आते हैं तो आप के लिए ये काफी बड़ी जीत होगी।
गौरतलब है कि 4 दिसंबर को एमसीडी के कुल 250 वार्ड के लिए हुए चुनाव हुए, जिसमें 1.45 करोड़ वोटरों में से 50 फीसदी से अधिक ने वोट डाला।
राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, एमसीडी चुनाव में 50.48 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
पिछले चुनाव नतीजों की बात करें तो वर्ष 2017 के नगर निगम चुनाव में बीजेपी ने 270 वार्ड में से 181 पर जीत हासिल की थी।
प्रत्याशियों के निधन के कारण दो सीट पर मतदान नहीं हो सका था।
आप ने 48 वार्ड और कांग्रेस ने 27 वार्ड में जीत हासिल की थी। उस चुनाव में लगभग 53 प्रतिशत मतदान हुआ था।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी क्या बार फिर इतिहास रचने जा रही है?
पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) पर कब्जा जमाए बैठी बीजेपी के लिए क्या दिल्ली में गंदगी का मुद्दा उसकी हार की वजह साबित होगा।
4 दिसंबर को एमसीडी चुनावों के लिए हुई वोटिंग के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बाकी है,
और इसके बाद यह साफ हो जाएगा कि दिल्ली की जनता के लिए बिजली-पानी, साफ-सफाई जैसे स्थानीय मुद्दे कितने अहम हैं।
चुनाव के लिए हुए तीन एग्जिट पोल की मानें तो एमसीडी में आम आदमी पार्टी (आप) को साफ तौर पर जीत मिल रही है,
और नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 15 साल के शासन खत्म होने जा रहा है।
एमसीडी चुनाव के नतीजों की घोषणा कल यानी 7 दिसंबर को होनी है।
कुछ घंटों बाद आने वाले नतीजों से पता चलेगा कि एग्जिट पोल के अनुमान कहां तक सही हैं।