राज्यों की खबरें

Kashi Vishwanath Corridor : वाराणसी सजा, काल भैरव मंदिर में पूजा, उद्घाटन की तैयारी

“दिव्य काशी, भव्य काशी”- जाने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ीं मत्वपूर्ण बातें

Share

live kashi-vishwanath-corridor-inauguration divya-kashi bhavya-kashi

उत्तर प्रदेश : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor)- आज देश को प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ मंदिर की सौगात देने वाले हैl

इस कड़ी में मोदी जी पहले काल भैरव मंदिर के दर्शन कर रहे हैl उन्होंने वहां काल भैरव की आरती की और वह वहां से आगे के कार्यक्रम के लिए आगे निकल गए है l 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है।

#Hacked हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट,बिटकॉइन पर हुए ट्वीट,बाद में किया गया सिक्योर

इस पूरे कार्यक्रम का देश भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

एएनआई से बातचीत में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने कहा, “शहर उत्साह से भरा हुआ है,

क्योंकि मंदिर वर्षों के बाद ‘विश्वनाथ धाम’ बनने के लिए तैयार है।” मंदिर के उद्घाटन से पहले मोदीजी काल भैरव मंदिर जाकर दर्शन करेंगे l 

Jokes : लिखा हम बदल नहीं सकते…जिन आलू को खरीदते समय हम छाँट के निकाल देते है…

हम यहां आपको इससे जुड़ी 10 अहम बातें बता रहे हैं…

  1. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन से पहले वाराणसी शहर पूरी तरह सज चुका है l
  2. गोदौलिया से मैदागिन तक के क्षेत्र को सुंदर बनाने और इसकी समृद्ध विरासत को सामने लाने के लिए गुलाबी रंग से रंग दिया गया है।
  3. विभिन्न धर्मों से जुड़े 3,000 से ज्यादा संत और शख्सियतें, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग 13 दिसंबर को उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे।
  4. उद्घाटन समारोह को “दिव्य काशी, भव्य काशी” नाम दिया गया है।   
  5. यह उद्घाटन दिवाली जैसे समारोह के स्तर का भव्य आयोजन होगा, यहां प्रार्थना होगी, यज्ञ होंगे।
  6. प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले, इस कॉरिडोर से कम समय लगेगा और यह मंदिर और गंगा नदी के बीच सीधा लिंक स्थापित करेगा l
  7. 5,000 हेक्टेयर क्षेत्र में बने इस कॉरिडोर से मंदिर परिसर में भीड़भाड़ कम हो जाएगी l 
  8. इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आई है।
  9. मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, म्यूजियम, मल्टी परपज ऑडिटोरियम, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र, सार्वजनिक सुविधा जैसे कई निर्माण किए गए हैं।
  10. काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर में भक्तों को मराठा रानी महारानी अहिल्याबाई होलकर की एक मूर्ति दिखेगी, जिन्होंने एक बार मंदिर का निर्माण कराया था।
Radha Kashyap