महाराष्ट्र बंद : लखीमपुर हिंसा के विरोध में सत्ता पक्ष के बंद का व्यापक असर
व्यापारी संघ ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना व्यापार बंद रखने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं।
Maharashtra bandh MahaVikasAghadi called bandh today in protest against the Lakhimpur Kheri violence
महाराष्ट्र (समयधारा) : महाराष्ट्र में आज सत्ता पक्ष ने लखीमपुर हिंसा के विरोध में बंद का आह्वान किया है l
जिसके चलते संपूर्ण महाराष्ट्र में आम जन जीवन ठप्प पड़ा हुआ है l इस बंद के समर्थन में कई संगठन साथ आये हैl
मुंबई में लोकल ट्रेन चल रही हैं लेकिन BEST की बसें पूरी तरह बंद हैं।
रेलवे स्टेशन पर ऑफिस जाने वालों की लंबी कतार है। पुणे और माहिम की लगभग सारी दुकानें बंद हैं।
वही ताजा जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बंद के समर्थन में हिस्सा लिया है l
औरंगाबाद, मुंबई, पुणे, नाशिक सहित लगभग महाराष्ट्र के सभी क्षेत्र लगभग बंद है l मुंबई के भी कई इलाकों में बंद का असर देखा जा रहा है l
बंद के दौरान घर बैठें नवरात्रि में माँ स्कंदमाता की पूजा
नवरात्रि 5वां दिन : माँ स्कंदमाता हमें समस्त मोह-माया से छुटकारा दिलाती है.
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (MVA) के सहयोगी दलों शिवसेना,
NCP और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आज आह्वान किया है, जिसका असर दिखना शुरू हो गया है।
छत्रपति शिवाजी मार्केट यार्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि सोमवार को सभी फल, सब्जी, प्याज, आलू बाजार बंद रहेंगे।
व्यापारी संघ ने भी सभी सदस्यों से सोमवार को अपना व्यापार बंद रखने की अपील की है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे सोमवार को अपनी कृषि उपज मंडी में न लाएं।
महाराष्ट्र पुलिस ने कहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महा विकास अघाड़ी द्वारा 11 अक्टूबर को राज्य बंद के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा पेट्रोलिंग की जाएगी।
इस दौरान SRPF की 3 कंपनियां, 500 होमगार्ड और 700 स्थानीय शस्त्र इकाइयों के जवान गश्त करेंगे।
महाविकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता राजभवन के बाहर विरोध प्रदर्शन के रूप में मौन व्रत करेंगे।
जोक्स : मैंने कहा ऐ ज़िंदगी… अपने ज़ुल्म देख और मेरी उम्र देख…
जोक्स : मैंने कहा ऐ ज़िंदगी… अपने ज़ुल्म देख और मेरी उम्र देख…
पटोले ने कहा कि हमने कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं और आम जनता से इस बंद को सफल बनाने के लिये इसमें भाग लेने का आग्रह किया है।
दूसरी तरफ किसान सभा ने भी आज के बंद को अपना समर्थन दिया है,
और कहा है कि उनके कार्यकर्ता राज्य के 21 जिलों में समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ सहयोग करके इस बंद को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
Highlights Qualifier 1 – चेन्नई का फिर फाइनल में प्रवेश, दिल्ली को 4 विकेट से हराया
Highlights Qualifier 1 – चेन्नई का फिर फाइनल में प्रवेश, दिल्ली को 4 विकेट से हराया
Lakhimpur Kheri Case: केंद्रीय मंत्री का बेटा ‘आशीष मिश्रा गिरफ्तार’,सोमवार तक न्यायिक हिरासत में
इससे पहले
UP के लखीमपुर खीरी जिले(Lakhimpur-Kheri)में किसानों को अपनी कार से कुचलने के आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा(Ashish-Mishra)को तकरीबन 12घंटे से ज्यादा की पूछताछ के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पहले उनके घर पर दो बार नोटिस चस्पा किए गए,लेकिन आशीष मिश्रा गायब रहे।
फिर दूसरी बार नोटिस चस्पा करने के बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के ऑफिस पूछताछ में शामिल होने पहुंचे।
यहां उन्होंने जांच में पूरा सहयोग नहीं किया और नतीजतन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर (Lakhimpur-Kheri-case-Ashish-Mishra-arrested)लिया।
आशीष मिश्रा को रात 12.30 बजे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।