![Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi, Maharashtra Exit Polls of Exit Poll](/wp-content/uploads/2024/06/Maharashtra-Exit-Poll.webp)
Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi
नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में लोकसभा चुनाव 7वें चरण के साथ ही समाप्त हो गए l
543 सीटों पर चुनाव होने थे जिसमे से एक सीट पर निर्विरोध बीजेपी को एक सीट मिल गईं है l
यानी EVM में 542 सीटों के नतीजे कैद हो गए है, जो 4 जून को घोषित होंगे पर उससे पहले एग्जिट पोल (#EXITPOLL) आने शुरू हो गए है l
तो चलियें बताते है महाराष्ट्र के एग्जिट पोल में किसकी पलड़ा भारी लग रहा है l
क्षेत्रवार एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.
मुंबई में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (मुंबई दक्षिण मध्य), भाजपा (मुंबई उत्तर), एमवीए की एसएस-यूबीटी (मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व), और कांग्रेस (मुंबई उत्तर पश्चिम) को जीतते दिखाया गया है.
कोंकण क्षेत्र में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (कल्याण और ठाणे), भाजपा (भिवंडी और पालघर), एनसीपी (रायगढ़), एमवीए की एसएस-यूबीटी (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) और कांग्रेस-एनसीपी (एसपी) के खाते में शून्य सीट बताया गया है.
उत्तर महाराष्ट्र में 6 सीटें: महायुति की भाजपा (रावर, जलगांव और धुले), एमवीए की कांग्रेस (नंदुरबार), एसएस-यूबीटी (नासिक), और एनसीपी-एसपी (डिंडोरी) शामिल हैं.
विदर्भ में 10 सीटें: महायुति की भाजपा (नागपुर, वर्धा और अकोला), शिवसेना (रामटेक, बुलढाणा), एमवीए की कांग्रेस (भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अमरावती), और एसएस-यूबीटी (यवतमाल-वाशिम) को जीतते बताया गया है.
मराठवाड़ा में 8 सीटें: महायुति की भाजपा (बीड, लातूर), एमवीए की कांग्रेस (जालना, नांदेड़), एसएस-यूबीटी (औरंगाबाद, हिंगोली, उस्मानाबाद, परभणी) के खाते में जा रही हैं.
Maharashtra Exit Poll Result : महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें?
Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi
महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें हैं। टाइम्स नाउ नवभारत – ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक,
- बीजेपी: 20-22
- एनसीपी (अजित): 1
- शिवसेना (शिंदे): 4
- शिवसेना (उद्धव): 13-15
- कांग्रेस: 4-5
- एनसीपी (शरद): 3-5
इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए को 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, विपक्षी गठबंधन को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं।
- बीजेपी: 20-22
- शिवसेना (शिंदे): 8-10
- शिवसेना (उद्धव): 9-11
- एनसीपी (अजित): 1-2
- एनसीपी (शरद): 3-5
- कांग्रेस: 3-4
- अन्य: 0-2
देश की सभी लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का रास्ता साफ़ दिख रहा है l
समयधारा के पोल ऑफ़ पोल यानी महापोल की जिसमें किस पार्टी की सरकार बन रही देखते है l
- एनडीए (NDA)-370
- इंडिया (I.N.D.I.A.)-140
- अन्य (OTHERS)-33
चलियें जान लेते है किस चरण में कितना हुआ मतदान l लोकसभा चुनाव के 7 चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। जिसमें करीब 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।
- पहले चरण – 66.14%
- दूसरे चरण – 66.71%
- तीसरे चरण – 65.68%
- चौथे चरण – 69.16%
- पांचवे चरण – 62.20%
- छठे चरण – 63.36%
- सातवाँ चरण – approx. 61.50%
Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi
Delhi Exit Poll में एक बार फिर बीजेपी का परचम 7 में से 6 सीटों पर होगी वापसी