breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराज्यों की खबरें
Trending

Maharashtra Exit Poll-महाराष्ट्र की जनता ने एग्जिट पोल में खोला यह राज..!

साम-दाम-दंड-भेद बीजेपी ने सब कुछ किया... पर क्या लगा हाथ..? चौंका देंगे मुंबई के नतीजे, फिर ठाकरे मारेगा बाजी..!

Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi 

नयी दिल्ली (समयधारा) : देश भर में लोकसभा चुनाव 7वें चरण के साथ ही समाप्त हो गए l

543 सीटों पर चुनाव होने थे जिसमे से एक सीट पर निर्विरोध बीजेपी को एक सीट मिल गईं है l

यानी EVM में 542 सीटों के नतीजे कैद हो गए है, जो 4 जून को घोषित होंगे पर उससे पहले एग्जिट पोल (#EXITPOLL) आने शुरू हो गए है l

तो चलियें बताते है महाराष्ट्र के  एग्जिट पोल में किसकी पलड़ा भारी लग रहा है l 

क्षेत्रवार एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ गठबंधन को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है.

मुंबई में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (मुंबई दक्षिण मध्य), भाजपा (मुंबई उत्तर), एमवीए की एसएस-यूबीटी (मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पश्चिम और मुंबई उत्तर पूर्व), और कांग्रेस (मुंबई उत्तर पश्चिम) को जीतते दिखाया गया है.

कोंकण क्षेत्र में 6 सीटें: महायुति की शिवसेना (कल्याण और ठाणे), भाजपा (भिवंडी और पालघर), एनसीपी (रायगढ़), एमवीए की एसएस-यूबीटी (रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग) और कांग्रेस-एनसीपी (एसपी) के खाते में शून्य सीट बताया गया है.

उत्तर महाराष्ट्र में 6 सीटें: महायुति की भाजपा (रावर, जलगांव और धुले), एमवीए की कांग्रेस (नंदुरबार), एसएस-यूबीटी (नासिक), और एनसीपी-एसपी (डिंडोरी) शामिल हैं.

विदर्भ में 10 सीटें: महायुति की भाजपा (नागपुर, वर्धा और अकोला), शिवसेना (रामटेक, बुलढाणा), एमवीए की कांग्रेस (भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, चंद्रपुर, अमरावती), और एसएस-यूबीटी (यवतमाल-वाशिम) को जीतते बताया गया है.

मराठवाड़ा में 8 सीटें: महायुति की भाजपा (बीड, लातूर), एमवीए की कांग्रेस (जालना, नांदेड़), एसएस-यूबीटी (औरंगाबाद, हिंगोली, उस्मानाबाद, परभणी) के खाते में जा रही हैं.

Loksabha Election 2024 Exit Poll-सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की वापसी,पर फिर भी बीजेपी को लग सकता है झटका

Loksabha Election 2024 Exit Poll-सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की वापसी,पर फिर भी बीजेपी को लग सकता है झटका

 

एबीपी – सी वोटर के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए को बड़ा झटका लगता दिख रहा है। एनडीए को 22 से 26 सीटें जबकि विपक्षी गठबंधन को 23 से 25 सीटें मिल रही हैं।

Maharashtra Exit Poll Result : महाराष्ट्र में किस पार्टी को कितनी सीटें?

Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi 

महाराष्ट्र में कुल 48 सीटें हैं। टाइम्स नाउ नवभारत – ईटीजी एग्जिट पोल के मुताबिक,

  • बीजेपी: 20-22
  • एनसीपी (अजित): 1
  • शिवसेना (शिंदे): 4
  • शिवसेना (उद्धव): 13-15
  • कांग्रेस: 4-5
  • एनसीपी (शरद): 3-5

इंडिया टुडे – एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में एनडीए को 28 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, विपक्षी गठबंधन को 16 से 20 सीटें मिल सकती हैं।

  • बीजेपी: 20-22
  • शिवसेना (शिंदे): 8-10
  • शिवसेना (उद्धव): 9-11
  • एनसीपी (अजित): 1-2
  • एनसीपी (शरद): 3-5
  • कांग्रेस: 3-4
  • अन्य: 0-2

देश की सभी लोकसभा सीटों  के एग्जिट पोल में  बीजेपी की  लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का रास्ता साफ़ दिख रहा है l 

समयधारा के पोल ऑफ़ पोल यानी महापोल की जिसमें किस पार्टी की सरकार बन रही देखते है l 

  • एनडीए (NDA)-370
  • इंडिया (I.N.D.I.A.)-140
  • अन्य (OTHERS)-33

चलियें जान लेते है किस चरण में कितना हुआ मतदान l लोकसभा चुनाव के 7 चरण सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं। जिसमें करीब 543 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

  • पहले चरण – 66.14%
  • दूसरे चरण  – 66.71%
  • तीसरे चरण  – 65.68%
  • चौथे चरण  – 69.16%
  • पांचवे चरण  – 62.20% 
  • छठे चरण – 63.36%
  • सातवाँ चरण – approx. 61.50%

Maharashtra Exit Poll News Updates In Hindi 

Delhi Exit Poll में एक बार फिर बीजेपी का परचम 7 में से 6 सीटों पर होगी वापसी

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button