Maharashtra fresh COVID-19 cases near 6 lakhs in March
मुंबई:कोरोनावायरस की दूसरी लहर भी महाराष्ट्र में कातिलाना रूप अख्तियार करती जा रही है।
बीते 24 घंटों में जहां 102 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है,तो वहीं इस वर्ष मार्च के महीने में ही महाराष्ट्र में कोविड-19के नए केस तकरीबन 6लाख दर्ज हुए(Maharashtra fresh COVID-19 cases near 6 lakhs in March) है।
ये केस महाराष्ट्र में 1 मार्च से 29 मार्च के मध्य दर्ज हुए है।
इससे राज्य में दोबारा से लॉकडाउन(Lockdown) लगाने की आशंका जताई जा रही है।
बीते वर्ष भी देश में सर्वाधिक कोरोना केसों के मामले में महाराष्ट्र लगातार नंबर वन बना हुआ था और इस वर्ष भी जब देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर कहर बरपा रही है।
अकेले महाराष्ट्र(Maharashtra fresh COVID-19 cases near 6 lakhs in March)में मार्च के महीने में ही नए कोविड-19(COVID-19) केस 6 लाख के करीब पहुंच चुके है और 2हजार मौतें हो गई है।
प्राप्त आकंड़ों से सामने आया है कि महाराष्ट्र में 1 से 29 मार्च के बीच कोरोना(Corona) के 5 लाख 90 हजार 448 नए केस रिपोर्ट हुए है।
जबकि बीते वर्ष सितंबर में 5 लाख 93 हजार 192 नए मामले दर्ज हुए थे।
हालांकि, नए साल 2021 के शुरु होते ही कोरोना के केस महाराष्ट्र(Maharashtra) में बीते तीन महीनों के मुकाबले तेजी से कम हो रहे थे,
लेकिन मार्च लगते ही कोरोना का कातिलाना कहर महाराष्ट्र में फिर से देखने को मिलने लगा है और अब नए केसों ने बीते चार महीनों का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में नवंबर 2020 से फरवरी 2021 के बीच कोरोना के 4 लाख 87 हजार 519 नए केस(Maharashra corona cases) दर्ज हुए थे।
दरअसल, सोमवार को महाराष्ट्र में कोविड-19(COVID-19) के 31,643 नए केस दर्ज हुए और महज एक दिन में ही 102 लोगों की कोरोना से मौत हो गई।
वैसे सोमवार से एक दिन पहले यानि रविवार को यहां रिकॉर्ड
नए कोरोना केस 40,414 दर्ज हुए थे।
आपको बता दें कि अब तक राज्य में कोरोनावायरस(Coronavirus)के कुल 27 लाख 45 हजार 518 मामले सामने आ चुके हैं और 54 हजार 283 लोग इसके कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे है।
अभी तक महाराष्ट्र में 17 मार्च के बाद से प्रतिदिन 20,000से अधिक नए केस दर्ज हो रहे है।
हालांकि इस महीने ही कोविड के कारण राज्य में 2129मौतें भी हो गई है।
कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई गई राज्य की टास्क फोर्स के मेंबर डॉक्टर राहुल पंडित के अनुसार,अभी महाराष्ट्र में कोरोना केसों का आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा चूंकि टेस्ट भी तेजी से बढ़ाएं जा रहे है।
राज्य में सोमवार को पॉजिटिविटी दर 14.08 फीसदी थी, जबकि रिकवरी दर 85.71 प्रतिशत थी।
महाराष्ट्र में राज्य बीते कुछ सप्ताह से प्रतिदिन 1 लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं।
Maharashtra fresh COVID-19 cases near 6 lakhs in March