Delhi School खुलने को लेकर मनीष सिसोदिया ने दिया बड़ा बयान
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कब खुलेंगे स्कूल
manish sisodia comments on delhi schools reopening
नई दिल्ली (समयधारा) : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सोमवार को कहा कि
राजधानी के ज्यादातर लोग स्कूलों को फिर से खोले जाने के पक्ष में हैं ।
आपको बता दें कि बीते दिनों मनीष सिसोदिया ने अभिभावको, बच्चों और शिक्षकों से स्कूलों को फिर से खोलने के विषय पर सुझाव मांगा था।
इसी को लेकर अब बयान जारी किया है। एक प्रेस कॉन्फेंस में सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर मैंने लोगों से सुझाव मांगे थे।
30 से 35 हजार सुझाव आए हैं। कुछ लोग स्कूल खोलना चाहते हैं, कुछ डरे हुए हैं। हम इसकी स्टडी करा रहे हैं।
इसके आधार पर कोई निर्णय होगा तो बताएंगे। स्कूल खुलेंगे कि नहीं समय पर बता दिया जाएगा।
CBSC Board 10th Result 2021 के नतीजे इस दिन आ रहे है, जानियें सब कुछ
CBSC Board 10th Result 2021 के नतीजे इस दिन आ रहे है, जानियें सब कुछ
मोटे तौर पर, ऐसा लगता है कि बहुत से लोग स्कूलों को फिर से खोलना चाहते हैं।
सिसोदिया ने कहा कि शहर में स्कूलों को फिर से खोलने पर AAP सरकार को मिली-जुली राय मिली है।
manish sisodia comments on delhi schools reopening
हालांकि, उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर लोगों ने स्कूलों को फिर से शुरू करने का समर्थन किया है।
जुलाई के अंत में सिसोदिया ने स्कूलों को फिर से खोलने के संबंध में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से राय और सुझाव मांगी थी।
उन्होंने कहा कि कोई भी अभिभावक, शिक्षक और छात्र अपने सुझाव ई-मेल के माध्यम से delhischools21@gmail.com पर भेज सकते हैं।
इस पर तकरीबन अब तक 30 से 35 हजार लोगों के सुझाव आ चुके हैं।
दिल्ली में मौजूदा आंकड़ों की तरफ ध्यान दें तो कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण में है।
एक अगस्त को कोरोना के 85 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई।
राजधानी में संक्रमण की दर 0.12 प्रतिशत पर पहुंच गई है। manish sisodia comments on delhi schools reopening
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद स्कूलों को फिर खोलने को लेकर चर्चा तेज हो गई है।