mcd elections delhi cm arvind kejriwal gives 10 guarantees aap 10guarantee
नईं दिल्ली (समयधारा) नई दिल्ली: Delhi MCD चुनाव ‘आप’ ने 10 नए हथियारों(गारंटी) से ‘बीजेपी’ पर किया चुनावी वारl
दिल्ली MCD चुनाव को लेकर आप(AAP) ने वादों का पिटारा खोल दिया l वही बीजेपी पर कई आरोप भी लगाएं l
चलियें पहले बताते है केजरीवाल की 10 गारंटी :
- कूड़े के पहाड़ ख़त्म,साफ़ Delhi (तीनों कूड़े के पहाड़ खत्म करेंगे और कोई नया कूड़े का पहाड़ नहीं बनने देंगे l कूड़े का निस्तारण दुनिया के दूसरे शहरों की तरह करेंगे)
- वसूली बंद (भ्रष्टाचार मुक्त शासन देंगे. नक्शे पास कराने का प्रोसीजर ऑनलाइन करेंगे और इस प्रक्रिया को सरल बनाएंगे. प्रति लेंटर पैसे देने का काम बन्द होगा)
- Parking समस्या ख़त्म (पार्किंग समस्या का स्थायी समाधान खोजंगे. लोगों को इससे राहत मिलेगी)
- आवारा जानवरों का समाधान (दिल्ली को आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाएंगे)
- बेहतर सड़कें गलियां (नगर निगम की सभी सड़कें दुरुस्त करेंगे)
- शिक्षा स्वास्थ्य (स्कूल अस्पतालों को और भी शानदार बनाएंगे)
- सुंदर Parks (सभी MCD पार्क साफ़ और सुंदर बनेंगे)
- समय पर वेतन (कच्चे कर्मचारी को पक्का करेंगे. सब कर्मचारी को समय से तनख्वाह मिलेगी)
- व्यापारियों को समस्याओं से मुक्ति (व्यापारियों की समस्या का निदान होगा. इंस्पेक्टर राज खत्म होगा)
- Vending Zone ( रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन बनेंगे. लाइसेंस देंगे, कोई पैसा वसूली नहीं होगी)
इन वादों के साथ साथ केजरीवाल ने बीजेपी पर कई आरोप लगायें l
उन्होंने कहा BJP ने पिछले चुनाव में कहा था कि कूड़े के पहाड़ ख़त्म कर देंगे। अब कहते हैं कि कूड़े के पहाड़ तो हर शहर में होते हैं।
London Tokyo New York Washington में कूड़े के पहाड़ कहाँ हैं? इन्होंने पिछले चुनाव में झूठ बोला था।
MCD Elections के लिए दिल्लीवासियों को श्री @ArvindKejriwal जी की 10 Guarantee । LIVE https://t.co/XfZ2s5tAX3
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022
उन्होंने आगे कहा BJP पहले “शपथ पत्र” लेकर आई थी, फ़िर उसे कूड़े में फेंक दिया। अब ये “वचन पत्र” लेकर आएं हैं, इसे भी 7 दिसंबर को नतीजों के बाद कूड़े में फेंक देंगे।
वही उन्होंने MCD में सीटों को लेकर भी एक बात कही MCD में इस बार BJP की 20 से भी कम सीटें आयेंगी कहो तो लिख कर दे देता हूं। उन्होंने यह भी कहा
- Yoga रोकने वालों को वोट मत देना
- योग करवाने वालों को Vote देना
- लड़ाई करने वालों को वोट मत देना
- School बनाने वालों को Vote देना
- Delhi रोकने वालों को वोट मत देना
- Delhi चलाने वालों को Vote देना
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से इन वादों को लेकर कई ट्वीट किये गए l
mcd elections delhi cm arvind kejriwal gives 10 guarantees aap 10guarantee
CM @ArvindKejriwal की MCD में 10 Guarantees जो Delhi को बनाएगी विश्वस्तरीय शहरों में No. 1 🏆#KejriwalKiMCDGuarantee pic.twitter.com/SxDZWkBkOw
— AAP (@AamAadmiParty) November 11, 2022